राहुल गांधी का NEET-PG परीक्षा रद्द होने पर तीखा प्रहार : 'भाजपा राज में छात्र 'पढ़ाई' नहीं, 'लड़ाई' लड़ने को मजबूर'

'भाजपा राज में छात्र 'पढ़ाई' नहीं, 'लड़ाई' लड़ने को मजबूर'
UPT | राहुल गांधी

Jun 23, 2024 11:31

23 जून को होने वाली इस महत्वपूर्ण परीक्षा के स्थगन को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि यह वर्तमान सरकार के शासनकाल में शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा का एक और उदाहरण है।

Jun 23, 2024 11:31

New Delhi : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा NEET-PG को स्थगित करने की घोषणा के बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 23 जून को होने वाली इस महत्वपूर्ण परीक्षा के स्थगन को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि यह वर्तमान सरकार के शासनकाल में शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा का एक और उदाहरण है।

ये भी पढ़े : स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, यूजीसी-नेट के बाद नीट पीजी परीक्षा भी स्थगित, जल्द होगा नई तारीखों का ऐलान

राहुल गांधी ने क्या कहा
NEET-PG परीक्षा रद्द होने पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "NEET-PG का स्थगन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चरमराई शिक्षा व्यवस्था का एक और दुखद प्रमाण है। भाजपा के शासन में छात्र अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए पढ़ाई नहीं कर पा रहे, बल्कि अपने भविष्य की रक्षा के लिए सरकार से संघर्ष करने को मजबूर हैं।" राहुल ने मोदी पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी पेपर लीक के रैकेट और शिक्षा माफिया के सामने पूरी तरह से असहाय हैं। राहुल गांधी ने कहा, "अब यह स्पष्ट है कि मोदी, जो हर बार चुपचाप तमाशा देखते रहते हैं, पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के सामने बिल्कुल लाचार हैं। नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार छात्रों के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है - हमें देश के भविष्य को इससे बचाना ही होगा।"



खरगे ने बीजेपी को घेरा
इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पेपर लीक रोकने के लिए हाल ही में लागू किए गए कानून को अपर्याप्त बताया। खरगे ने दावा किया कि पिछले सात वर्षों में 70 से अधिक प्रश्नपत्र लीक हुए हैं और पूछा कि मोदी सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए पहले कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया। खरगे ने कहा, "भाजपा NEET घोटाले में चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, वह अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। यह नया कानून केवल लीपापोती का प्रयास है।"

ये भी पढ़े : शिक्षा मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला : NEET-UG मामले की जांच सीबीआई को सौंपी

Also Read

विराट बोले-रोहित को इतना भावुक कभी नहीं देखा, कप्तान ने कहा-यह ट्रॉफी पूरे देश की

4 Jul 2024 11:39 PM

नेशनल Team India Victory Parade : विराट बोले-रोहित को इतना भावुक कभी नहीं देखा, कप्तान ने कहा-यह ट्रॉफी पूरे देश की

टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम का मुंबई में ऐतिहासिक स्वागत हुआ। टीम के सदस्यों ने खुली बस में चढ़कर विजय जुलूस में हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों का सैलाब मुंबई के मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक रहा। और पढ़ें