रेलवे में नौकरी का मौका : 11 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

11 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
UPT | Railway Recruitment

Sep 02, 2024 19:28

रेलवे द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन के मुताबिक 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के ल‍िए बंपर वैकेंसी है। रेलवे द्वारा 2 स‍ितंबर को जारी नोट‍िफ‍िकेशन में 11 हजार से ज्‍यादा पदों पर वैकेंसी (RRB NTPC 2024 notification) है। आवेदन की प्रक्र‍िया 14 स‍ितंंबर से शुरू होगी...

Sep 02, 2024 19:28

New Delhi News :  भारतीय रेलवे ने 11 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से रेलवे विभिन्न श्रेणियों में योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

12वीं पास और ग्रेजुएट्स के ल‍िए बंपर वैकेंसी
रेलवे द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन के मुताबिक 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के ल‍िए बंपर वैकेंसी है। रेलवे द्वारा 2 स‍ितंबर को जारी नोट‍िफ‍िकेशन में 11 हजार से ज्‍यादा पदों पर वैकेंसी (RRB NTPC 2024 notification) है। आवेदन की प्रक्र‍िया 14 स‍ितंंबर से शुरू होगी।
इन पदों से संबंधित पूरी जानकारी
  • पदों की संख्‍या : 11558
  • श्रेणी : NTPC 
  • लेवल : ग्रेजुएट (लेवल 5 और 6) और अंडरग्रेजुएट (लेवल 2 और 3)

महत्‍वपूर्ण तारीखें 
  • ग्रेजुएट लेवल की वैकेंसी के ल‍िए आवेदन प्रक्र‍िया 14 स‍ितंबर से शुरू होगी और उम्‍मीदवार 13 अक्‍टूबर 2024 तक अप्‍लाई कर सकते हैं। 
  • अंडर ग्रेजुएट लेवल के ल‍िए आवेदन प्रक्र‍िया 21 स‍ितंबर को शुरू होगी और 20 अक्‍टूबर 2024 तक चलेगी। 
योग्‍यता : 
एजुकेशनल क्‍वाल‍िफ‍िकेशन :
12वीं पास हो या अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडम‍िशनल ले ल‍िया हो। ग्रेजुएट पदों के ल‍िए उम्‍मीदवार के पास ग्रेजुएशन की ड‍िग्री होनी चाह‍िए।

उम्र सीमा : ये पदों और श्रेणी के आधार पर होगा।  

 ऐसे करें आवेदन 
  • RRB की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं। 
  • बेस‍िक जानकारी देकर रज‍िस्‍टर करें। 
  • अब एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भरें।
  • जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करें।
  • एप्‍लीकेशन फीस जमा करें। 
  • अब फॉर्म जमा करें।
  • सभी उम्‍मीदवारों के ल‍िए एप्‍लीकेशन फीस 500 रुपये है
  • SC, ST, पूर्व सेना कर्मचारी , PwBD, मह‍िला, ट्रांसजेंडर , EBC के ल‍िए एप्‍लीकेश फीस 250 रुपये है> 
चयन प्रक्र‍िया 
  • ऑनलाइन एग्‍जाम स्‍टेज 1 _ CBT 1
  • ऑनलाइन एग्‍जाम स्‍टेज 2 - CBT 2
  • टाइप‍िंग टेस्‍ट (स्‍क‍िल टेस्‍ट ) / एप्‍टीट्यूड टेस्‍ट  
  • डॉक्‍यूमेंट वेर‍िफ‍िकेशन  
  • मेड‍िकल टेस्‍ट  

Also Read

यूपी के उत्तम सिंह के शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम फाइनल में पहुंची, खिताबी मुकाबले में चीन से होगा मुकाबला

16 Sep 2024 08:17 PM

नेशनल एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2024 : यूपी के उत्तम सिंह के शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम फाइनल में पहुंची, खिताबी मुकाबले में चीन से होगा मुकाबला

कप्तान ने 19वें और 45वें मिनट मिनट में भारत के लिए गोल किया। उनके अलावा उत्तम सिंह (13वें मिनट) और जरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। कोरिया की तरफ से एकमात्र गोल यैंग जिहुन (33वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया। और पढ़ें