RBI ने दी बड़ी राहत : UPI 123 पे और लाइट की बढ़ाई लिमिट, अब 10 रुपये हजार तक का कर पाएंगे ट्रांजेक्शन

UPI 123 पे और लाइट की बढ़ाई लिमिट, अब 10 रुपये हजार तक का कर पाएंगे ट्रांजेक्शन
UPT | UPI

Oct 09, 2024 12:58

आरबीआई ने यूपीआई 123 पे के लिए प्रति ट्रांजेक्शन की लिमिट को ₹5,000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दी है। इससे उपयोगकर्ताओं को अधिक राशि के ट्रांजेक्शन करने में सुविधा होगी...

Oct 09, 2024 12:58

National Desk : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ब्याज दरों में कमी नहीं की है, लेकिन जनता को डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण राहत दी है। आरबीआई की 51वीं मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) की बैठक में कई नए निर्णय लिए गए हैं।

यूपीआई 123 पे के लिए नई लिमिट
आरबीआई ने यूपीआई 123 पे के लिए प्रति ट्रांजेक्शन की लिमिट को ₹5,000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दिया है। इससे उपयोगकर्ताओं को अधिक राशि के ट्रांजेक्शन करने में सुविधा होगी।



UPI लाइट वॉलेट और ट्रांजेक्शन लिमिट में वृद्धि
इसके अलावा, UPI लाइट वॉलेट की सीमा भी बढ़ाकर ₹5,000 कर दी गई है। UPI लाइट के लिए प्रति लेनदेन की सीमा को 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये किया गया है। यह बदलाव UPI भुगतान प्रणाली को और अधिक सुलभ बनाएगा।

टैक्स पेमेंट लिमिट में बढ़ोतरी
8 अगस्त 2024 को आयोजित एमपीसी बैठक में आरबीआई ने यूपीआई के माध्यम से टैक्स पेमेंट की सीमा को ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख करने की घोषणा की थी, जिससे डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिले।

तेजी से बढ़ रहा डिजिटल पेमेंट का चलन
पीडब्ल्यूसी इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2028-29 तक यूपीआई पर ट्रांजेक्शन की संख्या 439 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह संख्या लगभग 131 बिलियन थी। इस प्रकार, यह कुल रिटेल डिजिटल भुगतान का 91 प्रतिशत होगा।

“द इंडियन पेमेंट्स हैंडबुक – 2024-29” में बताया गया है कि भारत के डिजिटल पेमेंट परिदृश्य में पिछले 8 वर्षों में तीन गुना से अधिक वृद्धि होने की उम्मीद है। 2023-24 में 159 बिलियन ट्रांजेक्शन से बढ़कर 2028-29 में यह संख्या 481 बिलियन तक पहुंच जाएगी।

Also Read

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर पर भी हुई पैसों की बारिश

24 Nov 2024 11:48 PM

नेशनल IPL-2025 Auction : आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर पर भी हुई पैसों की बारिश

अर्शदीप सिंह तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। पंजाब ने आरटीएम यूज करते हुए 18 करोड़ रुपये में खरीदा। आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले यजुवेंद्र चहल को भी पंजाब ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा। केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा। रसिख दार को दिल्ली ने 6 करोड़... और पढ़ें