वेस्ट यूपी में गर्मी इतनी भयावह स्थिति में पहुंच गई है, कि मौसम विभाग ने आज 8 जिलों के लिए गर्मी और हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है...
Weather Update : यूपी के 8 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट, कानपुर देश में सबसे गर्म, 46.9°C पहुंचा पारा
May 19, 2024 17:45
May 19, 2024 17:45
रेड अलर्ट
वेस्ट यूपी में गर्मी इतनी भयावह स्थिति में पहुंच गई है, कि मौसम विभाग ने आज 8 जिलों के लिए गर्मी और हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी और पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार जाएगा। बता दें कि प्रदेश के 27 जिलों के लिए ऑरेंज और 28 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही आज भीषण गर्मी के साथ उमस भी सताएगी।
जानकार आपको भी हैरानी होगी कि यूपी में इस सीजन में पहली बार गर्मी और हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसका मतलब है कि तापमान सारे रिकार्ड तोड़ सकती है। गर्मी जानलेवा पड़ेगी और पारा 47 डिग्री को पार करेगा।
घर से ना निकले बाहर
गर्मी के बढ़ते पारे को देखते हुए प्रशासन ने सावधान रहने के लिए एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। बच्चे और बुजुर्ग दोपहर में घर से निकलने से बचें।
Also Read
13 Jan 2025 07:00 PM
महाकुंभ मेले के दौरान दो दिनों में 11 लोगों को दिल का दौरा पड़ा। इनमें से 6 मरीजों को केंद्रीय अस्पताल परेड मैदान लाया गया, जबकि 5 मरीज सेक्टर-20 के सब सेंटर हॉस्पिटल पहुंचे। इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें... और पढ़ें