पहलवान साक्षी मलिक ने बीजेपी के विवादित चुनाव निर्देशन के बारे में गंभीर रूप से विचार किया है। उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण को लोकसभा चुनाव में बीजेपी की पक्ष...
Lok Sabha Election 2024 : साक्षी मलिक ने बृजभूषण के बेटे को टिकट मिलने पर जताई नाराजगी, बोली- देश की बेटियां हार गईं...
May 03, 2024 13:13
May 03, 2024 13:13
देश की करोड़ों बेटियों का हौसला टूटा- पहलवान साक्षी मलिक
साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर अपने भावों को व्यक्त करते हुए कहा, "देश की करोड़ों बेटियों का हौसला टूटा है।" वह इस निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण मानते हैं और इसे न्याय और समानता के खिलाफ़ एक घोर अन्याय के रूप में देखते हैं। उनका कहना है कि टिकट की वितरण प्रक्रिया में निष्पक्षता की कमी का सामना करना चाहिए।
New Delhi: पहलवान साक्षी मलिक ने बीजेपी के विवादित चुनाव निर्देशन के बारे में गंभीर रूप से विचार किया है। उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण को लोकसभा चुनाव में बीजेपी की पक्ष से टिकट दिए जाने पर आपत्ति जताई है। साक्षी मलिक ने कहा कि देश की बेटियां हार गई हैं।#NewDelhi… pic.twitter.com/zJLXMQjgKt
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) May 3, 2024
उन्होंने अग्रेसिव ढंग से कहा, "गिरफ़्तारी छोड़ो, आज उसके बेटे को टिकट देके आपने देश की करोड़ों बेटियों का हौसला तोड़ दिया है।" उन्होंने स्पष्ट किया कि इस निर्णय ने एक पारिवारिक अधिकार को प्राथमिकता दी है जोकि लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है।
बीजेपी ने दिया टिकट
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट से उम्मीदवार का ऐलान किया है, जो महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी हैं। बृजभूषण शरण सिंह का टिकट रद्द किया गया है, लेकिन उनका राजनैतिक प्रभाव अब भी मजबूत है। उन्होंने अपने बेटे को बीजेपी से उम्मीदवार बनाकर अपने दबदबे को सुनिश्चित किया है। बृजभूषण शरण सिंह पहले गोंडा से भी दो बार और बहराइच सीट से एक बार सांसद रहे हैं।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें