यूपी@7 : सीएम आवास के नीचे शिवलिंग!, अखिलेश यादव ने कर डाली खोदाई की मांग, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

सीएम आवास के नीचे शिवलिंग!, अखिलेश यादव ने कर डाली खोदाई की मांग, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Dec 29, 2024 19:00

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर खोदाई में नीचे मंदिर मिलने के बीच लखनऊ में सीएम आवास को लेकर भी ऐसा ही दावा किया है।

Dec 29, 2024 19:00

सीएम आवास के नीचे शिवलिंग 
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर खोदाई में नीचे मंदिर मिलने के बीच लखनऊ में सीएम आवास को लेकर भी ऐसा ही दावा किया है। हालांकि उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए ये बात कही। साथ ही महाकुंभ 2025 को लेकर एक बार फिर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव महाकुंभ की तैयारी धीमी ​गति से होने से लेकर अव्यवस्था को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर बने हुए हैं। अब उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश के अन्य मंत्रियों के जगह-जगह जाकर लोगों को आमंत्रित करने पर सवाल उठाए हैं। योगी सरकार विभिन्न प्रदेश के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्रियों सहित अन्य लोगों को महाकुंभ के लिए आमंत्रित कर रही है।  
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गिरफ्तार
अलीगढ़ में पुलिस और एसओजी टीम ने दो अभियानों में पांच गौ तस्करों को गिरफ्तार किया। पहली घटना में खैर थाना क्षेत्र के भनेरा पुल के पास चेकिंग के दौरान दानिश और समीर नामक तस्करों ने भागने की कोशिश की। फायरिंग के जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की, जिसमें दानिश के पैर में गोली लगी। दूसरी घटना में गभाना पुलिस ने एक महिला सहित तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई जारी है। पुलिस की इस सफलता से गौ तस्करी पर बड़ा प्रहार हुआ है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

NH 34 हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना NH 34 हाईवे पर सुमेरपुर मंडी समिति के पास हुई, जहां एक ट्रक की दूसरे ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रकों में आग लग गई और एक ट्रक के ड्राइवर तथा खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, तीसरे वाहन के डंपर ड्राइवर और खलासी भागने में सफल रहे। हादसे के बाद हाईवे पर भारी जाम लग गया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर एम्स में छात्रा के साथ छेड़छाड़
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में एमबीबीएस छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी गार्ड सतपाल यादव को पुलिस ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी गार्ड ने छात्रा के विरोध के बावजूद उसे झाड़ियों में खींचने की कोशिश की, लेकिन शोर मचाने पर छात्र मौके पर पहुंचे और गार्ड को पकड़ लिया। अन्य गार्ड के आ जाने पर आरोपी को उसके साथी बाइक पर बैठाकर ले गए। गुस्साए छात्रों ने एम्स थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने का महापौर का अभियान जारी
कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय का आज रविवार को भी बंद पड़े मंदिरों को ढूंढने के अभियान शुरू रहा।आज महापौर मय फ़ोर्स के साथ शहर के डिप्टी पड़ाव इलाके में पहुंची और काफी समय से बंद पड़े मंदिरों को ढूंढते हुए प्राचीन शिव मंदिर पॅहुची।यह मंदिर काफी समय से बंद पड़ा था और उस पर लोगो ने कब्जा करके रास्ता भी बंद कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने रास्ते को साफ करवा कर दोबरा मंदिर खोल कर पूजा अर्चना शुरू कर दी साथ ही उन्होंने लोगो को चेतावनी दी कि जिसने भी मन्दिरों पर कब्जा कर रखा है वह खाली कर दे नही तो अभियान चलाया जाएगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read

कैफे संचालक ने 59 मिनट का वीडियो बनाकर दी जान, पत्नी पर लगाया आरोप

1 Jan 2025 04:25 PM

नेशनल दिल्ली में अतुल सुभाष जैसा मामला : कैफे संचालक ने 59 मिनट का वीडियो बनाकर दी जान, पत्नी पर लगाया आरोप

दिल्ली के मॉडल टाउन स्थित कल्याण विहार में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां 40 वर्षीय कैफे संचालक पुनीत खुराना की आत्महत्या की खबर ने सनसनी फैला दी है। और पढ़ें