यूपी@7 : सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, AMU का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, AMU का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Nov 08, 2024 19:30

सुप्रीम कोर्ट ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) को अल्पसंख्यक दर्जा देने के संबंध में ऐतिहासिक फैसला सुनाया है, जिसमें 1967 के पूर्व निर्णय को पलटते हुए एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रखा गया है।

Nov 08, 2024 19:30

AMU का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार
सुप्रीम कोर्ट ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) को अल्पसंख्यक दर्जा देने के संबंध में ऐतिहासिक फैसला सुनाया है, जिसमें 1967 के पूर्व निर्णय को पलटते हुए एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रखा गया है। अब इस संबंध में तीन जजों की एक समिति गठित की जाएगी, जो विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक दर्जा देने के आधार और मानदंडों पर निर्णय करेगी। एएमयू, करीब 150 साल पुरानी प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्था, लंबे समय से अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर चर्चा में रही है, और यह फैसला उसके इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर तीर्थयात्रियों से भरी बस का सड़क हादसा हो गया, जिसमें 50 यात्री घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब तीर्थयात्रियों की तेज रफ्तार बस खुसरो कॉलेज के पास एक रोडवेज बस से पीछे से टकरा गई। बताया गया कि रोडवेज बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया था, जिसके कारण पीछे आ रही बस अनियंत्रित होकर टकरा गई। बस में अधिकांश यात्री बुजुर्ग थे और हादसे के वक्त सो रहे थे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

वृंदावन के आचार्य कौशिक ने मांगी माफी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वृंदावन के आचार्य कौशिक महाराज ने रेल ट्रैक पर शिवलिंग रखकर उसकी पूजा की। इस वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद साधु संतों और धर्माचार्यों के बीच आक्रोश का माहौल बन गया है। कई ब्रजवासी और धार्मिक संगठन इस कृत्य को अनुचित मानते हुए विरोध जताने लगे। इसके बाद धर्माचार्य मीडिया के सामने आए और सभी से माफी मांगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

CM योगी ने दिया सपा के खिलाफ नारा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (8 नवम्बर) को मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। सीएम योगी ने सपा के कार्यकर्ताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई"। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा के कार्यकर्ताओं के कारनामों को देखकर ही लोग घबराते हैं, जैसे कि अयोध्या और कन्नौज में हुआ था। योगी ने इसे सपा का नया ब्रांड बताया, जो आस्था से खिलवाड़ करने वाली पार्टी बन गई है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

प्रयागराज में साधु-संतों के बीच झड़प 
संगम स्थित मेला प्राधिकरण कार्यालय में अखाड़ों की बैठक के दौरान साधु-संतों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े के बाद राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा ट्वीट कर साधु-संतों पर किए गए आपत्तिजनक ब्यान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत स्वामी रविंद्र पूरी ने स्वामी प्रसाद मौर्या पर हमला बोला है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मुजफ्फरनगर में गरजे जयंत चौधरी
मुजफ्फरनगर में आयोजित एक जनसभा के दौरान राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लिया। रैली में जयंत ने कहा कि विपक्षी दलों की मंशा थी कि आगामी चुनाव त्योहारों के दौरान हों। इससे चुनाव को जटिल बनाया जा सकता था, लेकिन चुनावों की तारीख बदलने से उनके प्रयास विफल हो गए। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read

सपा पर साधा जमकर निशाना, भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील

8 Nov 2024 07:51 PM

नेशनल उपचुनाव के प्रचार में उतरे सीएम योगी : सपा पर साधा जमकर निशाना, भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए शुक्रवार से मैदान में उतर गए। पहले दिन उन्होंने मीरापुर में एनडीए (रालोद) और कुंदरकी-गाजियाबाद में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रैलियाँ की। और पढ़ें