प्रयागराज में साधु-संतों के बीच झड़प : स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर महंत रविंद्र पुरी का पलटवार, बोले-भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे

स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर महंत रविंद्र पुरी का पलटवार, बोले-भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे
UPT | अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पूरी

Nov 08, 2024 23:35

मेला प्रशासन के कार्यालय में गुरुवार को हुई अखाड़ा परिषद की बैठक के दौरान हाथापाई को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य और डिंपल यादव ने बयान दिया। जिस पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा....

Nov 08, 2024 23:35

Short Highlights
  • रविंद्र पूरी ने डिंपल यादव को नसीहत देते हुए कहा कि वो इतनी पॉलिटिकल न हो।
  • आप कृष्ण के वंश की है। आप संतों की बहन हैं। संत आपको बहुत मानते हैं। 
  • डिंपल यादव की टिप्पणी पर कहा कि वो हमारी उत्तराखंड की दीदी हैं।
Prayagraj News : संगम स्थित मेला प्राधिकरण कार्यालय में अखाड़ों की बैठक के दौरान साधु-संतों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े के बाद राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा ट्वीट कर साधु-संतों पर किए गए आपत्तिजनक ब्यान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत स्वामी रविंद्र पूरी ने स्वामी प्रसाद मौर्या पर हमला बोला है।

स्वामी प्रसाद ने साधु-संतों का अपमान किया
रवींद्र पुरी ने कहा है कि स्वामी प्रसाद ने साधु-संतों का अपमान किया है। हम उनका अपमान नहीं करना चाहते और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें सद्बुद्धि दें। स्वामी प्रसाद का भविष्य सुधर जाए। वह इस समय किसी पार्टी में नहीं हैं। इन दिनों वह इधर-उधर घूम रहे हैं। ऐसे बयान से हो सकता है कि उनका कोई लाभ हो जाए। जो भगवान जा विरोध करता है, भगवान उसका स्वतः विरोध करता है।


क्या कहा था स्वामी प्रसाद मौर्य ने
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा था कि प्रयागराज में माघ मेला प्राधिकरण कार्यालय परिसर में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के सामने साधु-संतों के बीच हुई गाली-गलौज और मारपीट की घटना ने संतों का असली चेहरा उजागर कर दिया,यह गेरुआ वस्त्रधारी साधु-सन्त हैं या साधु वेष में गुण्डे, अपराधी व मवाली?

कल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : महंत रविंद्र पुरी 
महंत रविंद्र पुरी ने गुरुवार की घटना पर कहा कि कल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम लोग भजन कर रहे थे तभी एक संत आते हैं और उन्होंने बहस की। भगवान के बारे में भी उन्होंने गलत भाषा बोली। कोई भी भगवान को अगर गाली देगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारी कोई हाथापाई नहीं हुई। हमारा लाखों का परिवार है और थोड़ी बहुत चीजें होती रहती है। मैं समझता हूं कि इसको इतना उछालना ठीक नहीं।

डिंपल यादव को उत्तराखंड की दीदी बताया 
वहीं मुद्दे पर सपा नेता डिंपल यादव की टिप्पणी पर कहा कि वो हमारी उत्तराखंड की दीदी है। हम उनको साक्षात देवी मानते हैं लेकिन उन्होंने साधु-संतों पर उंगली उठाई ये गलत है। रविंद्र पूरी ने डिंपल यादव को नसीहत देते हुए कहा कि वो इतनी पॉलिटिकल न हो। आप कृष्णा के वंश की है। आप संतों की बहन है। संत आपको बहुत मानते हैं।

ये भी पढ़ें :  वर्चस्व की जंग : अखाड़ों का अखाड़ा बना महाकुंभ मेला कार्यालय, संतों में हुई लात-घूंसों और मुक्कों की बौछार

आज़म खान पर भी कटाक्ष
रविंद्र पुरी ने कहा कि उस दिन भूल गए जब प्रयागराज में कुम्भ था तब आपने समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान मेला प्रभारी आज़म खान को बनाया था। क्या उस समय आपको पूरे यूपी में कोई हिंदू मंत्री नहीं मिला क्या। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने आक्रामक होते हुए कहा कि हमें वो दिन भी याद है जब आपने राम मंदिर में साधु-संतों पर लाठीचार्ज करवाया था।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : जूना अखाड़े के बाद नया उदासीन अखाड़े के संतों ने भी किया नगर प्रवेश, 8 जनवरी को होगी धर्म ध्वजा स्थापित

Also Read

श्रृंगवेरपुर धाम का होगा कायाकल्प, धार्मिक और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

22 Nov 2024 02:41 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : श्रृंगवेरपुर धाम का होगा कायाकल्प, धार्मिक और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

राम नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के भव्य निर्माण और गर्भगृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, अब प्रभु राम के अनन्य भक्त निषादराज की राजधानी श्रृंगवेरपुर को भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। और पढ़ें