बदलता उत्तर प्रदेश : एक पटरी पर रफ्तार भरेंगी दो ट्रेन, दिल्ली एनसीआर से जेवर का सफर मिनटों में तय

एक पटरी पर रफ्तार भरेंगी दो ट्रेन, दिल्ली एनसीआर से जेवर का सफर मिनटों में तय
UPT | Symbolic Photo

Apr 09, 2024 14:16

आज की सबसे बड़ी खबर है की जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मेरठ, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जोड़ा जाएगा...

Apr 09, 2024 14:16

Short Highlights
  • रैपिड रेल के 11 और मेट्रो के 23 स्टेशन
  • गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जेवर एयरपोर्ट तक का सफर
     
Greater Noida News : आज की सबसे बड़ी खबर है की जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मेरठ, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जोड़ा जाएगा। जिसके लिए दो रैपिड रेल कॉरिडोर्स गाजियाबाद से जेवर तक बनाए जाएंगे। बता दें इन कॉरिडोर्स पर मेट्रो भी दौड़ेंगी। इन दोनों प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर तैयार हो गई है।गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल और मेट्रो के 34 स्टेशन होंगे। जिसमें रैपिड रेल के 11 स्टेशन होंगे। पहले चरण में मेट्रो के 11 स्टेशन और दूसरे चरण में 12 स्टेशन होंगे। इसका मैप तैयार हो गया है।

ये हैं गाजियाबाद से जेवर तक चलने वाली रैपिड रेल
  1. गाजियाबाद 
  2. गाजियाबाद साउथ 
  3. ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-4 
  4. ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2 
  5. ग्रेटर नोएडा सेक्टर-12 
  6. मलकपुर अल्फा-1 
  7. ईकोटेक-5 
  8. दनकौर 
  9. यीडा नॉर्थ सेक्टर-18
  10. यीडा सेंट्रल सेक्टर-21
  11. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर)

ये हैं पहले चरण के मेट्रो रूट
  1. गाजियाबाद सिद्धार्थ विहार 
  2. ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्ट-16 
  3. ईकोटेक-12 
  4. ग्रेटर नोएडा सेक्टर-3 
  5. ग्रेटर नोएडा सेक्टर-10 
  6. नॉलेज पार्क-5 
  7. पुलिस लाइन सूरजपुर 
  8. ईकोटेक-2
  9. नॉलेज पार्क-3 
  10. ओमेगा-2
  11. ईकोटेक-1E

ये हैं दूसरे चरण के मेट्रो रूट
  1. सूरजपुर
  2. पाई-3
  3. ईकोटेक 8 
  4. दादूपुर 
  5. जुनेदपुर 
  6. यीडा सेक्टर-17  
  7. यीडा सेक्टर-15 
  8. यीडा सेक्टर-33 
  9. यीडा सेक्टर-32 
  10. यीडा सेक्टर-29 
  11. NIA-PTC
  12. एयरोसिटी नोएडा

Also Read

10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 108 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

6 Oct 2024 11:53 AM

नेशनल NABARD Recruitment 2024 : 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 108 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का बेहतरीन अवसर प्रदान किया है। और पढ़ें