ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए उसके लोकसभा में 40 सीटें जीतने पर भी संशय जताया है। ममता ने कांग्रेस को वाराणसी में बीजेपी को हराने का चैलेंज भी दे दिया है।
लोकसभा चुनाव 2024 : 'वाराणसी में बीजेपी को हराकर दिखाओ', ममता बनर्जी ने फिर बोला कांग्रेस पर हमला
Feb 02, 2024 20:24
Feb 02, 2024 20:24
- ममता बनर्जी ने बोला कांग्रेस पर हमला
- कहा- 40 सीटें भी नहीं जीत पाएगी कांग्रेस
- राहुल गांधी पर भी ममता ने साधा निशाना
'40 सीटें भी नहीं जीत पाएगी कांग्रेस'
दरअसल ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान ममता ने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के 40 सीटें पर भी जीत पाने पर भी संशय जताया। ममता ने कहा कि 'मुझे नहीं पता कि कांग्रेस 300 में से 40 सीटें भी जीत पाएगी या नहीं। फिर यह अहंकार क्यों हैं? आप बंगाल आए मगर मुझे नहीं बताया। हम तो इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं मगर मुझे अपने पार्टी के नेताओं से इस बारे में पता चला।'
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है। ममता ने कहा कि 'आजतक फोटोशूट का नया चलन देखने को मिल रहा है। जो लोग कभी चाय के स्टॉल पर नहीं गए, अब वे बीड़ी के कामगारों के साथ बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं।' आपको बता दें कि राहुल गांधी ने मुर्शिदाबाद में बीड़ी कामगारों से मुलाकात की थी।
Also Read
23 Nov 2024 09:51 PM
उत्तराखंड सरकार ने 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया जाएगा। और पढ़ें