यूजीसी-नेट (UGC-NET) दिसंबर 2024 परीक्षा, जो पहले 15 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली थी, अब स्थगित कर दी गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने इस परीक्षा को पोस्टपोन करने की घोषणा की है...
UGC-NET Exam : 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित, जल्द जारी होगा नया एडमिट कार्ड
Jan 14, 2025 13:52
Jan 14, 2025 13:52
NTA ने किया ऐलान
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने त्योहारों के कारण परीक्षा को स्थगित किया है। पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य क्षेत्रीय त्योहारों के मद्देनजर कई अनुरोध मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है। परीक्षा को स्थगित करने के बाद, कैंडिडेट्स को इस बारे में आधिकारिक सूचना UGC NET की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।
जल्द जारी होगा नया एडमिट कार्ड
15 जनवरी को होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा को अब किसी नई तारीख पर आयोजित किया जाएगा। हालांकि, इस नई तारीख के बारे में फिलहाल एनटीए ने कोई जानकारी नहीं दी है। एनटीए ने सिर्फ इतना कहा है कि यूजीसी-नेट परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी और इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी। साथ ही, नई तारीख के अनुसार एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे।
इस वजह से स्थगित हुई परीक्षा
परीक्षा स्थगित करने का कारण बताते हुए एनटीए ने कहा कि उसे पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य क्षेत्रीय त्योहारों के कारण कई सिफारिशें प्राप्त हुई थीं, जिनमें इस परीक्षा को स्थगित करने की अपील की गई थी। छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वहीं, 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा पहले के शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएगी।
17 विषयों की होनी थी परीक्षा
15 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 17 विषयों के लिए परीक्षा निर्धारित थी, जिनमें जनसंचार एवं पत्रकारिता, संस्कृत, नेपाली, कानून, जापानी, महिला अध्ययन, मलयालम, उर्दू, कोंकणी, अपराध विज्ञान, लोक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और भारतीय ज्ञान प्रणाली जैसे विषय शामिल थे।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में नौकरी का अवसर : लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट्स के 90 पदों पर भर्ती शुरू, ऐसे करे आवेदन
Also Read
14 Jan 2025 07:00 PM
प्रयागराज में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान में 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। और पढ़ें