नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन 83 विभिन्न विषयों के लिए किया गया था...
UGC NET जून 2024 रिजल्ट घोषित : 4970 उम्मीदवारों को मिली JRF, ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड
Oct 18, 2024 14:38
Oct 18, 2024 14:38
ये भी पढ़ें : एक्शन मोड में नोएडा अथॉरिटी : चार ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में लगाई रोक, डेवलपर्स को दी चेतावनी
रिजल्ट कैसे चेक करें और स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें
उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद, स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का विकल्प दिखेगा। साथ ही, श्रेणीवार और विषयवार कटऑफ भी एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां जेआरएफ, सहायक प्रोफेसर और पीएचडी के लिए अलग-अलग कटऑफ जारी की गई हैं।
परीक्षा के आंकड़े
यूजीसी-नेट जून 2024 के लिए कुल 11,21,225 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 6,84,224 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। यह परीक्षा 21 अगस्त से 05 सितंबर 2024 तक 11 दिनों में कुल 21 शिफ्टों में आयोजित की गई थी।
Score Card for UGC – NET June 2024 released
— UGC INDIA (@ugc_india) October 17, 2024
For more details, visit: https://t.co/DyKMoR2dO5#net #UGCNETResult2024 #ugcnet pic.twitter.com/CYBG95J4xw
- कुल आवेदन : 11,21,225
- जेआरएफ के लिए सफल उम्मीदवार : 4970
- सहायक प्रोफेसर के लिए सफल उम्मीदवार : 53,694
- पीएचडी के लिए सफल उम्मीदवार : 1,12,070
- परीक्षा की तिथियां : 21 अगस्त से 05 सितंबर 2024
- कुल विषय : 83
- कुल परीक्षा केंद्र : 280
यूजीसी-नेट परीक्षा के आयोजन की प्रक्रिया
इस वर्ष एनटीए ने पहली बार यूजीसी-नेट के लिए ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया था, लेकिन परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो जाने के कारण इसे रद्द कर दिया गया। इसके बाद, पुनः कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से परीक्षा आयोजित की गई, जिसके आधार पर यह परिणाम जारी किया गया है।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें