UGC नेट 2024 का एडमिट कार्ड जारी : 21 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा, ये रहा डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक

21 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा, ये रहा डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक
UPT | UGC नेट 2024 का एडमिट कार्ड जारी

Aug 17, 2024 16:57

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 17 अगस्त, 2024 को UGC NET जून 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपनी प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Aug 17, 2024 16:57

Short Highlights
  • UGC नेट 2024 का एडमिट कार्ड जारी
  • 21 अगस्त से आयोजित है परीक्षा
  • आधिकारिक वेबसाइट पर करें डाउनलोड
New Delhi : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 17 अगस्त, 2024 को UGC NET जून 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपनी प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 21 अगस्त 2024 से शुरू होगी और 4 सितंबर 2024 तक चलेगी। उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी को डाउनलोड करने या विवरण में कोई त्रुटि होती है, तो वे 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

21 अगस्त से आयोजित है परीक्षा
UGC NET जून 2024 परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच देश भर के विभिन्न शहरों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी: पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। यह परीक्षा 83 विषयों पर आधारित होगी और यह जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए या Ph.D. कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए है। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और एक वैध पहचान पत्र अनिवार्य है, बिना इन दस्तावेजों के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
UGC NET एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा। होम पेज पर 'LATEST NEWS' सेक्शन में एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा। सबमिट करने के बाद, आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा। इसे डाउनलोड करके भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट कर लें। फिलहाल, 21, 22 और 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं, जबकि अन्य तिथियों के एडमिट कार्ड जल्द ही उपलब्ध होंगे। डायरेक्ट लिंक के लिए https://ugcnet.ntaonline.in/frontend पर क्लिक कर सकते हैं।

पहले रद्द कर दी गई थी परीक्षा
UGC NET परीक्षा, जो पहले 18 जून 2024 को आयोजित होने वाली थी, पेपर लीक की वजह से रद्द कर दी गई थी और अब यह 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक होगी। एनटीए ने उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा सिटी और तारीख के बारे में जानकारी देने के लिए सिटी स्लिप जारी की थी। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी और एक वैध पहचान पत्र अपने साथ लेकर जाना अनिवार्य है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और एडमिट कार्ड में सभी महत्वपूर्ण विवरण प्रदान किए जाएंगे।

Also Read

मिल्कीपुर सीट पर जल्द होगा उपचुनाव, HC ने खारिज की याचिका, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

25 Nov 2024 07:00 PM

लखनऊ यूपी@7 : मिल्कीपुर सीट पर जल्द होगा उपचुनाव, HC ने खारिज की याचिका, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

लखनऊ हाईकोर्ट के जस्टिस पंकज भाटिया की एकल पीठ ने सोमवार को मिल्कीपुर से संबंधित याचिका पर सुनवाई की और भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की याचिका को खारिज कर दिया। और पढ़ें