यूपी विधानसभा उपचुनाव : समाजवादी पार्टी ने तीन सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा, इन पर जताया भरोसा 

समाजवादी पार्टी ने तीन सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा, इन पर जताया भरोसा 
UPT | समाजवादी पार्टी

Mar 22, 2024 23:34

यूपी में अखिलेश यादव की पार्टी सपा ने प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा हैं। सोनभद्र जिला के दुद्धी सीट से...

Mar 22, 2024 23:34

Short Highlights
  • सपा ने दुद्धी सीट से विजय सिंह गोंड को प्रत्याशी बनाया है
  • अवधेश कुमार वर्मा पर सपा ने एक बार फिर जताया भरोसा
UP Assembly by-Election : यूपी में अखिलेश यादव की पार्टी सपा ने प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा हैं। सोनभद्र जिला के दुद्धी सीट से पूर्व विधायक विजय सिंह गोंड, शाहजहांपुर के ददरौल सीट से पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा और बलरामपुर के गैंसड़ी सीट से राकेश यादव को उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है। इन उम्मीदवारों की लिस्ट देर रात जारी की गई। 
सपा ने एक बार जताया भरोसा
वर्ष 2022 के चुनाव में ददरौल से उम्मीदवार बनाए गए अवधेश कुमार वर्मा समाजवादी पार्टी से टिकट कटने पर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। अब सपा ने एक बार उन पर भरोसा जताया है।

एसपी यादव के निधन के बाद गैंसड़ी सीट रिक्त थी
गैंसड़ी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक स्वर्गीय डॉ.एसपी यादव के पुत्र राकेश यादव को ही उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, डॉ. एसपी यादव के निधन के बाद से यह सीट रिक्त पड़ी हुई थी। वहीं दुद्धी से कई बार के विधायक विजय सिंह गोंड को समाजवादी पार्टी ने मैदान में उतारा है।
 

Also Read

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, कहा- ईमानदार छात्रों के साथ अन्याय होगा

5 Jul 2024 06:46 PM

नेशनल नीट यूजी परीक्षा रद्द करने के पक्ष में नहीं सरकार : सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, कहा- ईमानदार छात्रों के साथ अन्याय होगा

देशभर में मेडिकल के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नीट में कथित धांधली के आरोपों के बाद छात्र लगातार मांग कर रहे हैं कि परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से इम्तिहान कराए जाएं। लेकिन केंद्र सरकार इसके पक्ष में नहीं है। और पढ़ें