शिक्षक भर्ती : केंद्र तय होने के बाद ही घोषित होगी TGT-PGT की परीक्षा, UPESSC ने दी जानकारी

केंद्र तय होने के बाद ही घोषित होगी TGT-PGT की परीक्षा, UPESSC ने दी जानकारी
UPT | उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग

Dec 21, 2024 14:07

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तिथि 16 और 17 फरवरी को घोषित कर दी है। हालांकि, आयोग ने टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि अभी तक अधिकृत रूप से घोषित नहीं की है। आयोग वर्तमान में परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया में जुटा हुआ है।

Dec 21, 2024 14:07

Short Highlights
  • असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16 और 17 फरवरी
  • टीजीटी-पीजीटी परीक्षा तिथि अभी तक घोषित नहीं
  • परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया में जुटा आयोग
Teacher Recruitment : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तिथि 16 और 17 फरवरी को घोषित कर दी है। हालांकि, आयोग ने टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि अभी तक अधिकृत रूप से घोषित नहीं की है। आयोग वर्तमान में परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया में जुटा हुआ है, और केंद्र तय होने के बाद ही तिथि की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के लिए 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 1.14 लाख अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है, जिनमें से कई अभ्यर्थियों ने दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है।

असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 16-17 फरवरी को
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा के लिए 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त किए हैं, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 1.14 लाख अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। इनमें से कई अभ्यर्थियों ने दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। आयोग ने हाल ही में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर टीजीटी-पीजीटी परीक्षा केंद्रों की लिस्ट मांगी है, जिसमें टीजीटी की लिखित परीक्षा 4 और 5 अप्रैल तथा पीजीटी की परीक्षा 11 और 12 अप्रैल को प्रस्तावित की गई है। हालांकि, आयोग ने इन तिथियों को आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया है, जिसके कारण अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है।


अभ्यर्थियों की संख्या है काफी अधिक
सूत्रों के मुताबिक, टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की संख्या बहुत अधिक है, इसलिए सभी जिलाधिकारियों से परीक्षा केंद्रों की सहमति मिलने के बाद ही परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी। अगर प्रस्तावित तिथियों पर पर्याप्त परीक्षा केंद्र उपलब्ध नहीं होते हैं, तो परीक्षा तिथि में बदलाव किया जा सकता है। वहीं, अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें कम से कम तीन माह का समय चाहिए। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान ने आयोग अध्यक्ष से आग्रह किया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा की तरह टीजीटी-पीजीटी परीक्षा की तिथि भी जल्दी घोषित की जाए, ताकि अभ्यर्थियों को पर्याप्त तैयारी का समय मिल सके।

Also Read

5 फरवरी को कराई जाएगी वोटिंग, एक ही चरण में होगा मतदान

7 Jan 2025 02:48 PM

नेशनल दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा : 5 फरवरी को कराई जाएगी वोटिंग, एक ही चरण में होगा मतदान

दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे। चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे... और पढ़ें