इस कार्यक्रम में अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जाएंगी। हस्त शिल्प एवं ग्रामोद्योग मेला संबंधित विभागों के माध्यम से लगाया जायेगा।
उत्तर प्रदेश दिवस 2024 : इंवेस्टमेंट और जॉब्स पर आधारित होगा इस बार का कार्यक्रम, मथुरा बनेगा सेंटर
Jan 23, 2024 13:26
Jan 23, 2024 13:26
निवेश एवं रोजगार के अवसर
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिले की ऐसी विशिष्ट सफल प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के उन बिजनेसमैन्स को चिन्हित किया जाये, जिन्होंने जिले में निवेश एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये हैं, ऐसे उद्योगपतियों को 24 से 26 जनवरी तक कलेक्ट्रेट पर आमंत्रित कर सम्मानित किया जायेगा।
बहुत सी प्रतियोगिताएं होगी आयोजित
उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सभी विभागों की सहभागिता रहेगी। साल 2024 में उत्तर प्रदेश दिवस में निवेश और रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, रोड शो, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित करावाये जाएंगे। इस कार्यक्रम में अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जाएंगी। हस्त शिल्प एवं ग्रामोद्योग मेला संबंधित विभागों के माध्यम से लगाया जायेगा।
प्रदर्शनियां होंगी आयोजित
इस आयोजन में समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, औद्योगिक विकास, साइबर सुरक्षा और उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियां आयोजित की जायेंगी। इस समारोह में नवीन कृषि तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी के अतिरिक्त मोटे अनाज से बने खाने की चीजों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें