इस बार दिवाली के दौरान भी प्रदेश में शराब की जमकर बिक्री हुई है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाले आंकड़े प्रयागराज से सामने आए हैं, जहां पिछला हर रिकॉर्ड टूट गया है।
दिवाली पर यूपी वालों ने खूब गटकी शराब : अक्टूबर महीने में टूट गए सारे रिकॉर्ड, इन 3 शहरों में सबसे ज्यादा बिक्री
Nov 06, 2024 15:14
Nov 06, 2024 15:14
- यूपी वालों ने खूब गटकी शराब
- अक्टूबर महीने में टूट गए सारे रिकॉर्ड
- पीने में सबसे आगे लखनऊ
पहली बार 100 करोड़ का आंकड़ा पार
उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला वैसे तो शराब पीने के मामले में हर बार उदासीन ही रहता है, लेकिन इस बार प्रयागराज ने भी शराब बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। प्रयागराज में आज तक एक महीने में शराब की इतनी बिक्री नहीं हुई, जितनी इस बार अक्टूबर में हुई है। अक्टूबर महीने में प्रयागराज में कुल 104 करोड़ रुपये की शराब बिकी है। जिले से कभी भी सरकार को 100 करोड़ का राजस्व तक नहीं मिला था। पूरे सूबे की बात करें, तो 75 जिलों से प्रदेश को 3797 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है।
शराब पीने में सबसे आगे लखनऊ
आंकड़ों से पता चलता है कि शराब पीने के मामले में राजधानी लखनऊ के लोग सबसे आगे हैं। अक्टूबर महीने में उत्तर प्रदेश को जो 3797 करोड़ का राजस्व मिला है, उसमें से अकेले लखनऊ का हिस्सा 197.29 करोड़ रुपये का है। जबकि पिछले साल अक्टूबर में लखनऊ में 180.50 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी। कानपुर भी शराब पीने में पीछे नहीं है। यहां पिछले साल अक्टूबर में 133.33 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी, जो इस बार बढ़कर 140.45 करोड़ रुपये हो गई है। आगरा की बात करें, तो अक्टूबर 2023 में ताजनगरी ने 123.25 करोड़ रुपये का राजस्व दिया था, जबकि अक्टूबर 2024 में यहां 131.31 करोड़ रुपये की शराब बेची गई है।
अन्य शहरों में भी खूब बिक्री
गोरखपुर भी शराब पीने के मामले में प्रगति पर है। यहां अक्टूबर 2023 में 99.63 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई थी, जबकि इस बार अक्टूबर 2024 में 105.04 करोड़ रुपये की शराब बिकी है। वाराणसी में अक्टूबर 2023 में 101.97 करोड़ की शराब बिकी थी, जो अब बढ़कर 115.14 करोड़ हो गई है। प्रयागराज में अक्टूबर 2023 में 88.61 करोड़, जबकि अक्टूबर 2024 में 104.11 करोड़ रुपये की शराब बेची गई। वहीं गौतम बुद्ध नगर में अक्टूबर महीने में 250 करोड़ रुपये की शराब पी ली, जो पिछली बार 204 करोड़ थी। गौतम बुद्ध नगर वालों ने तो महज 2 दिन में 25 करोड़ की शराब गटक ली।
यह भी पढ़ें- बांके बिहारी मंदिर के वायरल वीडियो की सच्चाई उजागर : AC का नहीं है पानी, पुजारी ने किया स्पष्ट- ठाकुर जी के स्नान का जल है
यह भी पढ़ें- बहराइच अतिक्रमण ध्वस्तीकरण मामला : हाईकोर्ट में 11 नवंबर को अगली सुनवाई, सरकार को पेश करना होगा विस्तृत ब्यौरा
Also Read
23 Nov 2024 07:00 PM
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। यहां पार्टी ने अपने 31 वर्षों के सूखे को खत्म कर कमल को खिलाया है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें... और पढ़ें