Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।
उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर
Nov 21, 2024 06:00
Nov 21, 2024 06:00
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए आधिकारिक डेट शीट 2025 जारी कर दी है। 2025 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दोनों कक्षाओं के लिए 15 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है। इस साल देश भर के 8,000 स्कूलों और 26 देशों के 44 लाख से ज्यादा छात्र के सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। 2025 बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स डेट शीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। फिलहाल जारी हुई तिथियों के अनुसार शीतकालीन स्कूलों के लिए सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच होंगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
जॉगर्स पार्क में बनेगा ओपन जिम
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को बसन्तकुंज योजना स्थित जॉगर्स पार्क का निरीक्षण किया। पार्क में हॉर्टीकल्चर व अनुरक्षण का कार्य संतोषजनक न मिलने पर उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था मेसर्स श्री साईं शक्ति पर दो लाख रूपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिये। उपाध्यक्ष ने कहा कि टॉयलेट ब्लॉक व बाउन्ड्रीवॉल की मरम्मत व रंगाई पुताई, हॉर्टीकल्चर, साइनेज बोर्ड व विद्युत सम्बंधी कार्यों का एस्टिमेट तैयार कराकर तत्काल कार्य शुरू करवाया जाए।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
जल जीवन मिशन में सोलर पावर मॉडल को अपनाएंगे अन्य राज्य
उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन की सोलर पावर आधारित परियोजनाओं की सफलता अब पूरे देश के सामने आएगी। केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित रीजनल कॉन्फ्रेंस ऑन गुड गवर्नेंस में उत्तर प्रदेश के जल जीवन मिशन की सोलर पावर तकनीक का डंका बजेगा। इस सम्मेलन में देशभर से आए आईएएस अफसर यह जानेंगे कि किस प्रकार उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन की परियोजनाओं में सोलर पावर का उपयोग करके परियोजना की लागत को कम कर रहा है, साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित करने में भी अहम भूमिका निभा रहा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि पर सरकार ने वित्त विभाग को भेजी रिपोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट में शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि की मांग को लेकर दाखिल अवमानना याचिका पर सुनवाई जारी है। न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की अदालत में याची के अधिवक्ता सत्येंद्र चंद्र त्रिपाठी ने जानकारी दी कि 2023 में शिक्षामित्रों को समान कार्य के समान वेतन दिलाने के लिए एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें कहा गया था कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षामित्रों को दिया जाने वाला मानदेय सम्मानजनक नहीं है। सुनवाई के दौरान राज्य के वकील ने अदालत को बताया कि इस मामले में वित्तीय बोझ का हवाला देते हुए करीब 1.5 लाख शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि की रिपोर्ट वित्त विभाग को भेजी गई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नौकरी का मौका
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने टीचर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी टीचर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है, और इसकी अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2024 तक है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ ऑफलाइन फॉर्म भी जमा करना आवश्यक होगा। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 24 पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें प्राइमरी टीचर (PRT) के लिए 8 पद, टीजीटी टीचर (हिन्दी, गणित, विज्ञान, उर्दू) के लिए 6 पद और पीजीटी टीचर (जैविकी, वाणिज्य) के लिए 10 पद शामिल हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी में बनेगा देश का पहला केज-फ्री अंडा उत्पादन प्रशिक्षण केंद्र
उत्तर प्रदेश में पशुपालन और किसानों की आय बढ़ाने के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल की गई है। बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार, सेंट्रल एवियन रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएआरआई) और पीपल फॉर एनिमल्स पब्लिक पॉलिसी फाउंडेशन (पीएफए पीपीएफ) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत राज्य में भारत का पहला मॉडल केज-फ्री अंडा उत्पादन और प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह पहल न केवल पशु कल्याण को प्राथमिकता देती है, बल्कि किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी में वकीलों के लिए सख्त नियम
यूपी में अधिवक्ता बनने की प्रक्रिया को पारदर्शी और सख्त बनाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब बार काउंसिल में पंजीकरण के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का पहले पुलिस वेरिफिकेशन (चरित्र सत्यापन) होगा। यह कदम सुनिश्चित करेगा कि कोई भी अपराधी या संदिग्ध व्यक्ति वकील के पेशे में शामिल न हो सके। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने निर्णय लिया है कि अधिवक्ता पंजीकरण के लिए साक्षात्कार से पहले उम्मीदवारों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत पुलिस रिकॉर्ड की जांच की जाएगी। इसमें उम्मीदवार के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी। सामाजिक और नैतिक पृष्ठभूमि की जांच कर उम्मीदवार का आचरण और उसकी सामाजिक छवि को भी ध्यान में रखा जाएगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
नोएडा एयरपोर्ट को मिलेगी हाईटेक ई-बस सेवा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक आसान और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की जाएगी। इन अत्याधुनिक ई-बसों में यात्रियों की सुरक्षा और आराम को प्राथमिकता दी गई है। प्रत्येक बस में हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकर और एयर कंडीशनिंग जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी। इसके अतिरिक्त, पावर स्टेयरिंग, हाई पावर ब्रेक और फर्स्ट ऐड की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। नोएडा से एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए नमो भारत और मेट्रो परियोजना के पूरा होने में अभी समय लगेगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूजीसी नेट दिसंबर-2024 परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। यह परीक्षा 10 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने अपने आवेदन पत्र में सभी जानकारियां सही भरी हैं, विशेषकर ईमेल पता और मोबाइल नंबर।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
22 Nov 2024 06:00 AM
Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें