Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।
उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर
Dec 30, 2024 06:00
Dec 30, 2024 06:00
यूपी के सरकारी कर्मचारियों के खुशखबरी है। नए साल से पहले प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों का वर्दी भत्ता बढ़ा दिया है। सचिवालय से इतर अधीनस्थ राजकीय कार्यालयों में सरकारी वाहन चालकों और अनुसेवकों का वर्दी भत्ता, वर्दी नवीनीकरण व वर्दी धुलाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की गई है। अब वर्दी खरीदने के लिए 680 के बजाय 1020 रुपये मिलेंगे। रेनकोट खरीदने के लिए 500 के बजाय 750 रुपये मिलेंगे। एमएसएमई विभाग ने इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश के मुताबिक, शीतकालीन वर्दी के लिए 1310 रुपये के बजाए 1965 रुपये, जूते के लिए 164 रुपये के बजाए 246 रुपये, छाते के लिए 96 रुपये के बजाए 144 रुपये मिलेंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
मेरठ में कक्षा आठ तक के स्कूल 31 दिसंबर तक के लिए बंद
मेरठ में ठंड और शीत लहर के चलते 31 दिसम्बर तक कक्षा आठ के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। स्कूलों में अवकाश सभी बोर्ड पर लागू होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मेरठ की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मेरठ में ठंड और प्रतिकूल मौसम के दृष्टिगत डीएम मेरठ दीपक मीणा की ओर से जारी निर्देशों के क्रम में अवकाश घोषित किया गया है। मेरठ डीएम के जारी आदेश के मुताबिक बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणधीन परिषदीय स्कूल के अलावा मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं का दिनांक 30 और 31 तक अवकाश घोषित किया गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
प्रदेश में 16 लाख से अधिक किसानों को मिली डिजिटल पहचान
यूपी में किसानों को डिजिटल पहचान दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अभी तक 16 लाख से अधिक किसानों की फार्मर्स आईडी बन चुकी है। राज्य में 2 करोड़ 22 लाख 96 हजार 269 किसान निवास कर रहे हैं। ऐसे में उन्हे डिजिटल आईडी मुहैया कराने का उद्देश्य किसानों से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। प्रदेश के सभी जिलों में किसानो की डिजिटल आईडी बनाने की प्रक्रिया जोरों पर है। 28 दिसम्बर तक 16,65,233 आईडी बनाई जा चुकी हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
अलीगढ़ में जल्द बनेगा नया बस अड्डा
अलीगढ़ में जल्द ही शहरवासियों को नया और आधुनिक बस अड्डा मिल सकता है। रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर शहर के गांधी पार्क बस अड्डे की जमीन को विकास प्राधिकरण को सौंपने की मांग की है। इसके बदले शहर के बाहर एक नई भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। गांधी पार्क बस अड्डे से बसों का संचालन बंद होने के बाद परिवहन विभाग ने शहर के बाहरी इलाके में नया बस स्टैंड बनाने की योजना बनाई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी के इन जिलों में आवासीय योजनाओं की शुरुआत
उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद अब राज्य के छोटे शहरों में भी आवासीय योजनाओं को लॉन्च करेगा। इसके तहत, तीन जिलों में पहले चरण के तहत करीब 7000 प्लॉट्स की आवासीय योजनाएं शुरू की जा रही हैं, जिससे लोगों की आवासीय जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। इसके साथ ही, इन योजनाओं के लिए भूमि अर्जन के लिए करोड़ों रुपये का बजट भी स्वीकृत किया गया है। इस पहल से प्रदेश के छोटे शहरों में बढ़ती आवासीय जरूरतें पूरी हो सकेंगी, साथ ही स्थानीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। उत्तर प्रदेश में बेहतर परिवहन सुविधाओं और बढ़ते रोजगार के कारण अब छोटे शहरों में लोगों का पलायन कम हुआ है और वे यहां रहने की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
IIT कानपुर में नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन 27 दिसंबर, 2024 से शुरू हो गए हैं और अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2025 है। भर्ती अभियान के तहत ग्रुप ए, बी और सी के 34 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों में कानपुर अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता, सहायक रजिस्ट्रार और अन्य कई महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। इन पदों के लिए भर्ती प्रतिनियुक्ति, नियमित और अनुबंध के आधार पर की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
4 Jan 2025 08:06 PM
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन अगले महीने, यानी फरवरी से किया जाएगा। आयोग ने भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा चार फरवरी से शुरू होगी। और पढ़ें