विराट ने टी-20 क्रिकेट से लिया संन्यास : वर्ल्ड कप जीतने के बाद बोले-यह मेरा आखिरी टी-20 विश्व कप था

वर्ल्ड कप जीतने के बाद बोले-यह मेरा आखिरी टी-20 विश्व कप था
UPT | विराट कोहली।

Jun 30, 2024 01:23

विराट ने कहा कि एक दिन आपको ऐसा महसूस होता है कि आप दौड़ नहीं सकते और ऐसा होता है, ऊपर वाला महान है। अभी नहीं तो कभी नहीं जैसी स्थिति थी। भारत के लिए खेलते हुए यह मेरा आखिरी टी-20 मैच था। हम उस कप को उठाना चाहते थे।

Jun 30, 2024 01:23

New Delhi News : टी-20 वर्ल्ड कप-2024 के फाइनल के प्लेअर आफ द मैच विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मैच के बाद कह दिया है कि यह उनका आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप है। उन्होंने कहा कि यह मेरा आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप था, हम यही हासिल करना चाहते थे।

क्या बोले किंग कोहली
कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली थी। कोहली को उनकी इस महत्वपूर्ण पारी की मदद से प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया था। विराट कोहली ने अवॉर्ड लेने के दौरान कहा कि यह मेरा आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप था, हम यही हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको ऐसा महसूस होता है कि आप दौड़ नहीं सकते और ऐसा होता है, भगवान महान है। बस अवसर, अभी नहीं तो कभी नहीं जैसी स्थिति थी। भारत के लिए खेलते हुए यह मेरा आखिरी टी-20 मैच था। हम उस कप को उठाना चाहते थे। हां, मैं एक घोषणा कर रहा हूं और यह एक खुला रहस्य है। ऐसा कुछ नहीं जिसकी मैं घोषणा नहीं करने वाला था, भले ही हम हार गए होते। यह अगली पीढ़ी के लिए टी-20 खेल को आगे ले जाने का समय है। आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार करते हुए हमारे लिए यह एक लंबा इंतजार रहा है। आप रोहित जैसे खिलाड़ी को देखें, उसने नौ टी20 विश्व कप खेले हैं और यह मेरा छठा विश्व कप है। वह इस जीत के हकदार हैं। 

विराट कोहली ने बड़े मैच में जीता दिल
खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने बड़े मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल जीत लिया। कोहली ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका खिलाफ खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में शानदार बल्लेबाजी। उन्होंने बारबाडोस के मैदान पर मुश्किल हालात में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने ने 59 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 76 रन बनाए। कोहली ने पिछले 10 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में पहली बार 50 प्लस स्कोर बनाया है। वह मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक सात मैचों में महज 75 रन ही बना सके थे, जिसमें दो बार शून्य पर पवेलियन लौटे। हालांकि, फाइनल में कोहली का अलग ही अंदाज नजर आया।
टी-20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में सर्वाधिक रन (पारी)
373 रन - विराट कोहली (6)
227 रन - रोहित शर्मा (7)
226 रन - जोस बटलर (6)
215 रन - मार्लन सैमुअल्स (5)

टी-20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में भारत के लिए सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर
5 - विराट कोहली*
1 - गौतम गंभीर
1 - हार्दिक पांड्या
1 - रोहित शर्मा
1 - युवराज सिंह

जिंबाब्वे के खिलाफ किया था विराट ने किया था डेब्यू
विराट कोहली ने 12 जून 2010 को जिंबाब्वे के खिलाफ टी-0 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। कोहली ने भारतीय टीम के लिए अपने करियर में कुल 125 मुकाबले खेले और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए। कोहली ने अपना टी20 करियर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज के रूप में समाप्त किया। कोहली का टी-20 में सर्वाधिक निजी स्कोर नाबाद 122 रन रहा। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 39 अर्धशतक लगाए। कोहली खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा 50 से अधिक रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बराबरी पर पहुंच गए थे। 
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">An action-packed first innings 💥<br><br>India have put on 176/7 on the board courtesy of Virat Kohli&#39;s fighting 76 in the all-important Final 👏<a href="https://twitter.com/hashtag/T20WorldCup?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#T20WorldCup</a> | <a href="https://twitter.com/hashtag/SAvIND?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SAvIND</a> | 📝: <a href="https://t.co/x4S1pEJgNo">https://t.co/x4S1pEJgNo</a> <a href="https://t.co/W0wgzcmu1N">pic.twitter.com/W0wgzcmu1N</a></p>&mdash; ICC (@ICC) <a href="https://twitter.com/ICC/status/1807084923519484163?ref_src=twsrc%5Etfw">June 29, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
किंग कोहली ने छह टी-20 वर्ल्ड कप में लिया हिस्सा
विराट कोहली ने अपने 14 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर में कुल छह बार टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया। कोहली 2012, 2014, 2016, 2021, 2022 और 2024 टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया। कोहली 2014 में अपने दूसरे ही टी-20 वर्ल्ड कप में विश्व विजेता बनने के करीब थे। उस समय भी भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था, लेकिन टीम को फाइनल में श्रीलंका से हार मिली थी। कोहली ने टी20 विश्व कप के 35 मैचों में कुल 1292 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128.81 का रहा। कोहली ने इस वैश्विक टूर्नामेंट में 15 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर नाबाद 89 रन रहा। कोहली ने अंततः अपना अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर विश्व विजेता बनकर समाप्त किया। 

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

23 Nov 2024 06:30 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें