जलभराव के बीच राम गोपाल को उनके स्टाफ के सदस्य गोद में लेकर गाड़ी में बैठा रहे है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनके आवास के बाहर पानी भरा था। जिसकी आलोचना की जा रही है।
जलभराव में फंसे राम गोपाल यादव : सपा नेता के बंगले के बाहर भरा पानी, ऐसे निकले की हो गई आलोचना, देखें वीडियो
Jun 28, 2024 14:14
Jun 28, 2024 14:14
सपा नेता के बंगले के बाहर भरा पानीNew Delhi : जब नेता जी का हाल बेहाल तो क्या होगा जनता का हाल, रामगोपाल यादव को जलभराव के बीच गोद में लेकर गाड़ी में बैठाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसकी काफी आलोचना हो रही है।#Delhi #heavyrain #RamGopalYadav @proframgopalya1 @samajwadiparty pic.twitter.com/Dd0qNuyc8n
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) June 28, 2024
बारिश की वजह से सपा नेता राम गोपाल यादव (SP MP Ramgopal Yadav) के बंगले के बाहर भी करीब-करीब घुटनों तक पानी जमा भरा हुआ है। दूसरी तरफ संसद सत्र चल रहा है। लेकिन संसद सत्र में जाने के लिए सपा नेता को अपने आवास से निकलकर कार तक जाना था, लेकिन पानी की वजह से वह वहां तक जाना संभव ही नहीं था।
वीडियो में क्या दिखा...
सपा नेता के बंगले के बाहर भी करीब-करीब घुटनों तक पानी जमा भरा हुआ है। जिसके चलते वह पायजामा पैरों पर ऊपर चढ़ाया और जैसे-तैसे अपने बंगले के बाहर तो निकल आए लेकिन कार तक जाएं कैसे। राम गोपाल यादव को उनकी कार तक पहुंचाने में वहां मौजूद उनके स्टाफ ने मदद की। इसके बाद दो लोगों ने नेता को उठाकर उनकी गाड़ी तक पहुंचाया। तब जाकर नेता वहां से बाहर निकल सके। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही आलोचना भी की जा रही है।
#WATCH भारी बारिश के कारण समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव के आवास के बाहर का इलाका जलमग्न हो गया। राम गोपाल यादव को उनकी गाड़ी तक दो लोगों द्वारा उठाकर पहुंचाया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
रामगोपाल यादव ने कहा, "NDMC तैयार नहीं रहता है, इस बारकाफी देर से बारिश हुई है लेकिन फिर भी नाले साफ नहीं… pic.twitter.com/gyFllcgkIi
Also Read
24 Nov 2024 11:48 PM
अर्शदीप सिंह तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। पंजाब ने आरटीएम यूज करते हुए 18 करोड़ रुपये में खरीदा। आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले यजुवेंद्र चहल को भी पंजाब ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा। केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा। रसिख दार को दिल्ली ने 6 करोड़... और पढ़ें