आपने डेटा लीक की कई घटनाओं के बारे में सुना होगा, लेकिन एक रिपोर्ट में दुनिया के सबसे बड़े डेटा लीक का खुलासा हुआ.....
World Biggest Data Leak : 26 अरब Accounts का हुआ डाटा लीक, कहीं आप तो नहीं शामिल जानें
Jan 26, 2024 16:12
Jan 26, 2024 16:12
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 अरब अकाउंट के क्रेडेंशियल लीक हुए हैं। इसमें लिंक्डइन, स्नैपचैट, वेनमो, एडोब और एक्स (पूर्व में ट्विटर) का डेटा शामिल है। इसीलिए इसे इतिहास का सबसे बड़ा डेटा लीक कहा जा रहा है. इस डेटा में लॉगिन क्रेडेंशियल और अन्य विवरण शामिल हैं। इस डेटा की मदद से साइबर अपराधी विभिन्न प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं।
‼️@CyberNews research team, together with #cybersecurity researcher @MayhemDayOne, have discovered billions upon billions of exposed records on an open instance whose owner is unlikely ever to be identified.⤵️#MOAB #databreach #dataleak #infosecurityhttps://t.co/3ofLNd31Fz
— CyberNews (@CyberNews) January 22, 2024
12TB डेटा हुआ लीक
मिली जानकारी की माने तो 12TB डेटा लीक हुआ है। लीक हुए ज्यादातर डेटा चीनी इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Tencent के हैं। आपको बतादें की 26 अरब में से 1.4 अरब यूजर्स डाटा Tencent का ही है। दूसरे स्थान पर Weibo है, जिसके 504 मिलियन अकाउंट का डेटा लीक हुआ है। इसके बाद माइस्पेस के 36 करोड़ अकाउंट, ट्विटर के 28.1 करोड़ यूजर्स, म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डीजर के 25.8 करोड़ यूजर्स और लिंक्डइन के 25.1 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक हुआ है। इसमें एडोब, टेलीग्राम, ड्रॉपबॉक्स, दूरदर्शन, कैनवा और स्नैपचैट सहित कई अन्य प्लेटफार्मों का डेटा भी शामिल है।हैकर्स का खतरा बढ़ा
डेटा चोरी के इस मामले से हैकर्स का खतरा बढ़ गया है। हैकर्स इस चुराए गए डेटा की मदद से कई लोगों को आसानी से निशाना बना सकते हैं। फ़िशिंग स्कीम, लक्षित साइबर अपराध जैसी घटनाएं हो सकती हैं।कहीं आपका डेटा तो नहीं हुआ लीक? करें चैक
Cybernews वेबसाइट के पास खुद एक टूल- Personal Data Leak Check उपलब्ध है। जिसमे आप अपनी ई-मेल ID या नंबर डालकर ये चेक कर सकते हैं कि कहीं आप इस लीक के शिकार तो नहीं हैं। इस साइट के मुताबिक भारत के भी 236,358 अकाउंट लीक हुए हैं।Also Read
26 Nov 2024 07:00 PM
UP Latest News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार को हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई है। इनमें से चार की जान गोली लगने से हुई हैं। चार युवकों में से तीन के सीने और पीठ में गोली लगी है। उधर, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन हिंदू एकता... और पढ़ें