UP Latest News : झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राज्य सरकार को घुसपैठियों के लिए 'धर्मशाला' बनाने का आरोप लगाया। उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर कहा कि ये भाषा किसी साधु की नहीं हो सकती। इनके साथ पढ़े दिनभर की अहम खबरें
यूपी@7 : झारखंड में योगी आदित्यनाथ बोले- बांग्लादेशी घुसपैठियों की धर्मशाला बना दिया, इनके साथ पढ़े दिनभर की अहम खबरें
Nov 11, 2024 19:00
Nov 11, 2024 19:00
झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राज्य सरकार को घुसपैठियों के लिए 'धर्मशाला' बनाने का आरोप लगाया। सीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्होंने झारखंड को रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए धर्मशाला बना दिया है। उन्हें अराजकता फैलाने की पूरी छूट है। उन्होंने कहा कि माफिया, पत्थराबजों और अराजकता फैलाने वालों के लिए डबल इंजन की सरकार ही विकल्प है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
योगी पर खड़गे का विवादित बयान
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर कहा कि ये भाषा किसी साधु की नहीं हो सकती। ये आतंकी की भाषा है। खड़गे के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। साधु-संतों ने इस बयान पर नाराजगी भी जताई है। खड़गे ने कहा कि एक लोग साधु के वेष में रहते हैं, लेकिन अच्छे राजनेता बन गए हैं। मुख्यमंत्री भी बने हैं। गेरुआ कपड़े पहनते हैं। सिर पर बाल भी नहीं रखते।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
UPPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) की आगामी पीसीएस और समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की परीक्षाओं को अलग-अलग पालियों में आयोजित करने को लेकर राज्यभर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है। अभ्यर्थी और छात्र संगठन परीक्षा एक ही पाली में कराने की मांग कर रहे हैं। UPPSC द्वारा पीसीएस और RO/ARO की परीक्षा इस बार अलग-अलग पालियों में कराने की योजना से अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं हैं। 7 और 8 दिसंबर को पीसीएस की परीक्षा दो पालियों में और 22 और 23 दिसंबर को RO/ARO की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश में सर्दी बढ़ने के साथ ही आगामी उपचुनाव को लेकर सियासी माहौल भी गरमाता जा रहा है। सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ बोर्ड बिल के बारे में एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। इमरान मसूद ने इस बिल को न सिर्फ मुसलमानों के भविष्य के लिए खतरनाक बताया, बल्कि इसे भारतीय संविधान पर हमला भी करार दिया। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल का लागू होना केवल मुसलमानों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं होगा, बल्कि यह देश के संविधान पर भी सीधा हमला है, जिससे राजनीतिक चर्चाओं का नया दौर शुरू हो गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी की पोस्टर लड़ाई में अब अली और बजरंगबली की एंट्री
उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी समय से पोस्टर वॉर का माहौल गरम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हरियाणा चुनाव में दिए गए बयान 'बंटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में समाजवादी पार्टी (सपा) ने अब नए अंदाज में पलटवार किया है। सोमवार को सपा मुख्यालय के बाहर एक नया पोस्टर देखा गया, जिसमें लिखा गया है,'पीडीए की होगी जीत, एकता की होगी जीत। अली भी है, बजरंगबली भी है, संग पीडीए के एकता की टोली भी है।' सपा लगातार भाजपा को घेरने के लिए नए-नए नारों का सहारा ले रही है। इसके लिए पार्टी नेता एक-एक करके नए पोस्टर लगा रहे हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री को दी चुनौती
आजाद समाज पार्टी (आसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चुनावी मंच से खुली चुनौती दी है। मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार चांदबाबू के समर्थन में रैली करने पहुंचे। चंद्रशेखर ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री योगी में हिम्मत है तो सामने आकर निष्पक्ष चुनाव करवा कर दिखाएं, यदि उनकी जमानत नहीं जब्त हो गई तो कहना। चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप लोग कहते हैं कि आपने बहुत काम किया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
सपा प्रमुख का भाजपा पर हमला
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नीतियों और उनके वादों पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करने में पूरी तरह से विफल रही है और प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है। उन्होंने बेरोजगारी, खराब परीक्षा प्रणाली और आरक्षण में गड़बड़ी जैसे मुद्दों को उठाया और कहा कि बीजेपी जनता को धोखा दे रही है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
बसपा में घमासान, प्रशांत गौतम ने पार्टी नेतृत्व पर लगाए गंभीर आरोप
मेरठ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में घमासान मचा हुआ है। एक तरफ विधानसभा उपचुनाव को लेकर जहां दूसरे दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बसपा में निष्कासन को लेकर घमासान मचा हुआ है। अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में बसपा से निष्कासित किए गए पार्टी के मेरठ मंडल के पूर्व प्रभारी प्रशांत गौतम ने अपने निष्कासन को लेकर पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रशांत गौतम ने दावा किया कि उनका निष्कासन बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व राज्यसभा सांसद बाबू मुनकाद अली के बेटे के वलीमा में शामिल होने के कारण किया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
जस्टिस संजीव खन्ना बने देश के 51वें चीफ जस्टिस
आज का दिन भारतीय न्यायपालिका के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि देश को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है। जस्टिस संजीव खन्ना ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। यह शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की उपस्थिति में आयोजित हुआ, जो एक सादे और गरिमापूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। जस्टिस खन्ना का नाम जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने प्रस्तावित किया था, जो 10 नवंबर को 65 साल की उम्र में इस पद से रिटायर हुए। सुप्रीम कोर्ट में लागू वरिष्ठता प्रणाली के अनुसार, जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंबर 2024 से लेकर 13 मई 2025 तक छह महीने के लिए भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में कार्यभार संभालेंगे और इस दौरान देश की न्यायिक प्रणाली का नेतृत्व करेंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
22 Nov 2024 06:00 AM
Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें