यूपी से बड़ी खबर : साइबर ठगी से बचना है तो पढ़ें खास स्टोरी, ये गलतियां खाली कर देंगी आपका बैंक अकाउंट

साइबर ठगी से बचना है तो पढ़ें खास स्टोरी, ये गलतियां खाली कर देंगी आपका बैंक अकाउंट
UP Times | साइबर क्राइम स्पेशलिस्ट त्रिवेणी सिंह आईपीएस से खास बातचीत

Dec 26, 2023 14:53

अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए कुछ अच्छे ऑफर की तलाश कर रहे हो तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। इन ऑफर के चक्कर में काफी लोग साइबर अपराधियों...

Dec 26, 2023 14:53

Greater Noida News : अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए कुछ अच्छे ऑफर की तलाश कर रहे हो तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। इन ऑफर के चक्कर में काफी लोग साइबर अपराधियों के झांसे में आ जाते हैं और लाखों रुपए गवां देते हैं। इसलिए जरूरत है कि लोगों को जागरूक होना चाहिए। इसको लेकर उत्तर प्रदेश साइबर क्राइम पुलिस के एसपी और साइबर क्राइम स्पेशलिस्ट त्रिवेणी सिंह (आईपीएस) से उत्तर प्रदेश टाइम्स ने खास बातचीत की। 

आपका भी हो सकता है बैंक अकाउंट खाली
त्रिवेणी सिंह ने बताया, "सबसे पहले लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त थोड़ा सतर्क रहना चाहिए। किसी भी तरीके के ऑफर के नाम पर भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें। इससे आपका बैंक अकाउंट हैक हो सकता है और साइबर क्रिमिनल आपके अकाउंट को खाली कर देगा।" 

पेमेंट करते वक्त ध्यान दें
उन्होंने आगे बताया, "अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हो तो ऑफिशल वेबसाइट पर ही शॉपिंग करें। जिस वेबसाइट के बारे में आप जानते तक नहीं हो, उस पर बिल्कुल भी क्लिक न करें। ऑनलाइन शॉपिंग करने के दौरान अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हो तो इसमें सावधानी बरतनी की आवश्यकता है। पेमेंट करते वक्त ध्यान दें और पूरी जागरूकता के साथ ऑनलाइन पेमेंट करें। हो सके तो ऑनलाइन पेमेंट से बचें।" 

जल्दबाजी में ऑनलाइन शॉपिंग ना करें
त्रिवेणी सिंह ने जानकारी देते हुए कहा, "अगर आपके मोबाइल फोन या फिर ईमेल पर कोई ऑफर का लिंक आता है तो उस पर क्लिक न करें। ऐसा करने से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। किसी भी अनजान वेबसाइट पर सर्च ना करें। हो सके तो ब्रांड की ऑफिशल वेबसाइट पर ही जाकर ऑनलाइन शॉपिंग करें। इसके अलावा शॉपिंग करते वक्त किसी को अपना ओटीपी शेयर ना करें। अगर कोई ओटीपी आता है तो उसे ध्यान पूर्वक पढ़ें। जल्दबाजी में ऑनलाइन शॉपिंग ना करें।"

नोएडा समेत यह इलाके बड़े साइबर क्रिमिनलों के अड्डे
अंतरराज्यीय सीमा क्षेत्र साइबर ठगों के लिए इस तरह के अपराध करने के लिए अनुकूल और सबसे उपयुक्त स्थान मेवात, जामताड़ा, नूंह, अलवर, मथुरा और नोएडा है। साइबर अपराधी अलग जगह पर अपराध करते हैं और अलग जगह पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पहचान हमेशा नकली पाई जाती है और उन्हें केवल स्थान के आधार पर पकड़ा जा सकता है, यही वजह है कि उनके लिए सीमावर्ती क्षेत्रों से लगातार अपना ठिकाना बदलना सुविधाजनक हो जाता है।

Also Read

सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

19 Sep 2024 08:42 PM

मेरठ Meerut News : सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

रूहासा गाँव के नवाब के गाँव में उसका आना जाना है। जिसको सभी लोग अच्छी तरह से जानते है। उसने गाँव के रामस्वरूप की गाय खोलने के लिए मुझसे कहा था और मुझे कुछ पैसों को लालच दिया... और पढ़ें