मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : 180 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे, बैंड बाजे के साथ निकाली गई बारात

180 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे, बैंड बाजे के साथ निकाली गई बारात
UPT | कार्यक्रम में भाग लेते अतिथि

Mar 04, 2024 18:06

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को नार्दन रीजनल इंस्टीट्यूट आफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी परिसर प्रयागराज में 180 वयस्क जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध गए...

Mar 04, 2024 18:06

Prayagraj News (Sachin Prajapati) : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को नार्दन रीजनल इंस्टीट्यूट आफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी परिसर प्रयागराज में 180 वयस्क जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध गए। सभी जोड़ों का पूरे विधि विधान से विवाह सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में बैंड बाजे के साथ बारात भी निकाली गई। नगर निगम और श्रम विभाग के अधिकारियों ने बारातियों का स्वागत किया। 

हर जोड़े को मिलेगी 51 हजार की मदद
प्रयागराज के मेयर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी और बीजेपी विधान परिषद सदस्य ने नव विवाहित जोड़ों को अपने हाथों से विवाह प्रमाणपत्र के साथ आवश्यक सामग्री प्रदान की। इसके पहले उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर विवाह समारोह का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीएम योगी द्वारा शुरू की गई इस योजना में हर जोड़े को 51 हजार की आर्थिक मदद भी दी गई है। मेयर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कहा है कि शादी विवाह के नाम पर दहेज की जो कुप्रथा समाज में थी। उसे भी खत्म करने का योगी सरकार ने काम किया है। सामूहिक विवाह समारोह में नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग के साथ ही बीजेपी के कई पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read

श्रद्धालुओं की देखभाल करेंगे एम्स और आर्मी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर, 24 घंटे रहेंगे तैनात

28 Nov 2024 08:45 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : श्रद्धालुओं की देखभाल करेंगे एम्स और आर्मी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर, 24 घंटे रहेंगे तैनात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत, स्वस्थ महाकुंभ के उद्देश्य को साकार करने के लिए मेला क्षेत्र में युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं और महात्माओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की बड़ी संख्या में तैनाती की जाएगी। और पढ़ें