बातें महाकुंभ की : एक विदेशी का भारतीय आध्यात्म से हुआ साक्षात्कार, गंगा स्नान के बाद अध्यात्म अनुभूति, जानिए कहानी

एक विदेशी का भारतीय आध्यात्म से हुआ साक्षात्कार, गंगा स्नान के बाद अध्यात्म अनुभूति, जानिए कहानी
UPT | सांकेतिक फोटो कुंभ की

Jan 10, 2025 16:38

महाकुंभ मेला भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास का एक ऐसा पर्व है, जो अद्भुत और अनगिनत कहानियों से भरा हुआ है। आज आप को उन्हीं में से एक कहानी सुनाएंगे।

Jan 10, 2025 16:38

Prayagraj News : महाकुंभ मेला भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास का एक ऐसा पर्व है, जो अद्भुत और अनगिनत कहानियों से भरा हुआ है। हर बार यह मेला किसी न किसी अनूठी घटना या अनुभव के कारण चर्चा में रहता है। यहां एक ऐसी कहानी है जो महाकुंभ मेले के विविध रंगों को दर्शाती है। ये कहानी 2013 के कुंभ से जुड़ी हुई है। इसमें किस तरह से एक विदेशी मेले की रंगत को देख उसमें भारतीय आध्यात्म से साक्षात्कार करने की अलख जागृत होती है।

एक विदेशी का भारतीय आध्यात्म से साक्षात्कार 
2013 के प्रयागराज महाकुंभ मेले की बात है। एक विदेशी पत्रकार आया जिसका नाम जॉन था, भारत की सांस्कृतिक विविधता पर डॉक्यूमेंट्री बनाने आया था। उसका उद्देश्य था कुंभ मेले के विशाल आयोजन और मानवता की इस अनूठी परंपरा को समझना। शुरुआत में, जॉन को यह सब एक धार्मिक तमाशा लगा—लाखों लोग गंगा में स्नान कर रहे थे, संत और साधु अपने-अपने तरीकों से ध्यान और पूजा कर रहे थे और जगह-जगह भजन-कीर्तन गूंज रहे थे।

जॉन की मुलाकात हुई साधु से
लेकिन एक दिन, जॉन की मुलाकात एक साधु से हुई, जो बिल्कुल सादगी से एक पेड़ के नीचे ध्यानमग्न बैठे थे। जिज्ञासा से भरकर जॉन ने साधु से पूछा, "आप लोग क्यों गंगा में स्नान करते हैं? और ये कुंभ का महत्व क्या है?"

साधु मुस्कुराए और बोले, "गंगा केवल एक नदी नहीं है; यह हमारी आत्मा का प्रतीक है। कुंभ मेला आत्मशुद्धि का अवसर है। यहां आकर हर व्यक्ति अपने भीतर की अच्छाई को जागृत करता है। यह मेला हमें जीवन के अस्थायी होने और आत्मा की शाश्वतता का बोध कराता है।"

साधु ने जॉन को गंगा स्नान के लिए प्रेरित किया। स्नान के बाद, जॉन ने महसूस किया कि यह केवल एक भौतिक प्रक्रिया नहीं थी, बल्कि एक गहरी आध्यात्मिक अनुभूति थी। उसने महसूस किया जैसे वह अपने सारे तनाव और परेशानियों से मुक्त हो गया हो।

जॉन ने बाद में अपनी डॉक्यूमेंट्री में लिखा, "कुंभ मेला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है; यह मानवता का एक उत्सव है। यह मेला हमें सिखाता है कि कैसे हम अपनी सीमाओं को पार कर सार्वभौमिक प्रेम और शांति को अपना सकते हैं।"

महाकुंभ का संदेश
जॉन की यह कहानी इस बात की गवाही देती है कि महाकुंभ मेला न केवल श्रद्धालुओं के लिए, बल्कि किसी भी व्यक्ति के लिए एक जीवन-परिवर्तनकारी अनुभव हो सकता है। यह मेला आत्मा, संस्कृति और प्रकृति के संगम का प्रतीक है।

Also Read

जानें खूनी-बर्फानी और खिचड़िया नामों के पीछे की वजह और परंपरा

11 Jan 2025 01:31 AM

प्रयागराज कुंभ के स्थान से होती है नागा साधुओं की पहचान : जानें खूनी-बर्फानी और खिचड़िया नामों के पीछे की वजह और परंपरा

धर्मशास्त्रों के अनुसार, उज्जैन से दीक्षा लेने वाले नागा साधुओं को खूनी नागा बाबा कहा जाता है। मान्यता है कि उज्जैन के नागा साधु अपेक्षाकृत गर्म स्वभाव के होते हैं, इसलिए यहां के नागा साधुओं को खूनी नागा बाबा का नाम दिया गया है। और पढ़ें