जूना अखाड़े के संतों के नगर प्रवेश के बाद मंगलवार को उदासीन परंपरा के पंचायती नया उदासीन अखाड़े के संतों ने भी नगर प्रवेश किया। इस बार महाकुंभ में 8 जनवरी को धर्म ध्वजा खड़ी होने के बाद 10 जनवरी को महाकुंभ प्रवेश किया जाएगा।
महाकुंभ 2025 : जूना अखाड़े के बाद नया उदासीन अखाड़े के संतों ने भी किया नगर प्रवेश, 8 जनवरी को होगी धर्म ध्वजा स्थापित
Nov 06, 2024 15:29
Nov 06, 2024 15:29
- उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित कनखल मुख्यालय से पुष्प वर्षा के साथ संतों को महाकुंभ के लिए रवाना किया गया
- पंचायती अखाड़ा नया उदासीन (निर्वाण) के संतों, महंतों का कारवां हरिद्वार से प्रयागराज पहुंचा
- नगर आगमन में नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर संतों का स्वागत किया
संगमनगरी में संतों ने डेरा जमाना शुरू किया
महाकुंभ की सांस्कृतिक आधा को बिखरने के लिए संन्यासी परंपरा के बाद उदासी परंपरा के संतों ने संगमनगरी में डेरा जमाना शुरू कर दिया है। सचिव जगतार मुनि ने बताया कि इस बार महाकुंभ में 8 जनवरी को धर्म ध्वजा खड़ी होने के बाद 10 जनवरी को महाकुंभ प्रवेश किया जाएगा। इसके बाद महाकुंभ में नए महंत और मुखिया महंतों का पट्टाभिषेक किया जाएगा। 15 से अधिक नए महंतों के पट्टाभिषेक किए जाने का अनुमान है।
हरिद्वार से पहुंचा महंतों का कारवां
उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित कनखल मुख्यालय से संतों को पुष्पवर्षा के साथ महाकुंभ के लिए रवानगी हुई थी।जिसके बाद मंगलवार को पंचायती अखाड़ा नया उदासीन (निर्वाण) के संतों, महंतों का कारवां हरिद्वार से मंगलवार की सुबह पहुंचा।यहां भी संतो और महात्माओं का भव्य स्वागत हुआ। नगर आगमन में नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर संतो का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 : 30 नवंबर तक पूरा होगा सड़कों का चौड़ीकरण, 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान
महंतों की भव्य अगवानी की गई
स्वागत के बाद पीठाधीश्वरों, महंतों का चरण वंदन किया गया। अखाड़े के मुखिया महंत भगत राम, मुखिया महंत जखीरा प्रबंधक महंत आकाश मुनि, अध्यक्ष महंत धुनी दास, महंत नारायण दास (दिल्ली), महत भगवान दास (अलीगढ़) के अलावा पंजाब के 25 से अधिक महंतों की भव्य अगवानी की गई।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ 2025 : रेलवे चलाएगा एक हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, जानें कितने करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान
Also Read
6 Nov 2024 08:19 PM
हाकुंभ के आयोजन की तैयारी में उत्तर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं... और पढ़ें