Prayagraj News : कैबिनेट मंत्री नंदी की छवि बिगाड़ने की कोशिश, व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन गिरफ्तार

कैबिनेट मंत्री नंदी की छवि बिगाड़ने की कोशिश, व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन गिरफ्तार
UPT | पत्नी अभिलाषा गुप्ता के साथ यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी।

May 27, 2024 15:05

लोकसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप पर फर्जी मैसेज भेजने के मामले में व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को...

May 27, 2024 15:05

Short Highlights
  • मैसेज पोस्ट करने वाले का पता चल गया है, वह एक राजनीतिक दल से जुड़ा है।
  • सात साल से कम की सजा से संबंधित एफआईआर के चलते एडमिन को छोड़ा गया। 
Prayagraj News : लोकसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप पर फर्जी मैसेज भेजने के मामले में व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में नोटिस तामील कराकर उसे छोड़ दिया गया। मैसेज पोस्ट करने वाले नेता की तलाश की जा रही है।

क्या था पूरा मामला
मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि मतदान से एक दिन पहले व्हाट्सएप पर योग्ट शंकरगढ़, नारी-बारी चाकघाट सिटी न्यूज शीर्षक से एक ग्रुप संचालित हैं। जिसमे 24 मई की शाम प्रसारित किया गया एक मैसेज मेरे संज्ञान में आया। इस मैसेज में मेरी एवं मेरी पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी (पूर्व महापौर, प्रयागराज) की राजनीतिक उपेक्षा किए जाने की बात कहकर वोट के माध्यम से जवाब देने की बात कही गई। यह मेरी और मेरी पत्नी की राजनीतिक छवि को आघात पहुंचाने की गंभीर साजिश है। पुलिस ने इसी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

मैसेज पोस्ट करने वाला राजनैतिक दल का सदस्य
इस मामले में पुलिस ने ग्रुप ए​डमिन को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन,सात साल से कम की सजा से संबंधित धारा की एफआईआर होने के चलते उन्हें नोटिस तामील कराकर छोड़ दिया गया। डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि मैसेज पोस्ट करने वाले का पता चल गया है। वह एक राजनीतिक दल से जुड़ा है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी होगी।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 :  स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें