प्रयागराज महाकुंभ में निरंजनी अखाड़ा 51 किलो रुद्राक्ष से बने साढ़े 8 फीट ऊंचे शिवलिंग के कारण आकर्षण का केंद्र बना है। नेपाल और भारत से लाए दुर्लभ रुद्राक्षों से निर्मित यह शिवलिंग धार्मिक और आध्यात्मिक महत्ता के लिए श्रद्धालुओं को खींच रहा है।
महाकुंभ में 51 किलो वजन का शिवलिंग कर रहा आकर्षित : जानें, भारत के अलावा किस देश से लाए गए दुर्लभ रुद्राक्ष से है निर्मित
Jan 08, 2025 14:28
Jan 08, 2025 14:28
- वजन और आकार : शिवलिंग का वजन 51 किलो है और इसकी ऊंचाई साढ़े 8 फीट है, जो इसे भव्य और अद्वितीय बनाता है।
- डिजाइन और संरचना : शिवलिंग का हर हिस्सा रुद्राक्ष की पवित्र माला से सजाया गया है। इसमें शिवलिंग के चारों ओर त्रिपुंड और ओम के प्रतीक उकेरे गए हैं। इस शिवलिंग को महाकाल का स्वरूप दिया गया है।
- स्थापना विधि : इसे महाकुंभ के दौरान विशेष वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के बाद स्थापित किया गया।
ये भी पढ़े : UP News : UP RERA : असंल पर 14.40 करोड़ का जुर्माना, जमीन के लेन-देन में नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई
Also Read
9 Jan 2025 08:18 PM
महाकुंभ के आयोजन को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए प्रबंधन ने सख्त सुरक्षा प्रबंध किए हैं। इस बार पुलिस ने एआई तकनीक का सहारा लिया है और महाकुंभ नगर में 2700 से ज्यादा एआई-सक्षम सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं... और पढ़ें