कौशाम्बी में बड़ा हादसा : डिवाइडर से टकराई बस टेम्पो पर पलटी, एक की मौत 15 घायल

डिवाइडर से टकराई बस टेम्पो पर पलटी, एक की मौत 15 घायल
UPT | पलटी बस और हादसे में मृतक के साथ परिवार के लोग

Nov 24, 2024 12:05

कौशांबी मंझनपुर इलाके में देर रात एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और फिर एक टेंपो पर पलट गई। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।

Nov 24, 2024 12:05

Short Highlights
  • वाराणसी से डबल डेकर बस आंध्र प्रदेश के 60-70 सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी
  • मूरतगंज में अचानक बस बेकाबू होकर सड़क के किनारे खड़े टेंपो पर पलट गई
Kaushambi News : कौशाम्बी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज बाजार इलाके में शनिवार देर रात लग्जरी डबल डेकर बस बेकाबू होकर सड़क के किनारे खड़े टेंपो पर पलट गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति शिषद राय की मौत भी हो गई। बस वाराणसी से दिल्ली जा रही थी। जबकि टेंपो सवार महिला और 15 बस यात्री घायल हो गए। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बेकाबू होकर पलटी बस
वाराणसी से डबल डेकर बस आंध्र प्रदेश के 60-70 सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। मूरतगंज में अचानक बस बेकाबू हो गई। चालक जब तक बस को संभाल पाता, तब तक वह डिवाइडर से टकराकर सड़क के किनारे खड़े एक टेंपो पर पलट गई। टेंपो में चार लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसको आवाज दूर तक गई। आसपास घरों में मौजूद लोग बाहर निकल आए। हादसे के बाद हाईवे के प्रयागराज-कानपुर लेन पर आवागमन ठप हो गया। बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया। तब तक पुलिस भी आ गई।


दोनों वाहनों के 15 लोग घायल
पुलिस ने टेंपो और बस के सवारों को बाहर निकाला। इनमें से बस पर सवार शिषद राय की मौत हो गई, जबकि दोनों वाहनों के 15 लोग घायल हो गए। इनमें बस सवार श्रीवानिवास, रमइया, वेंकटसुब्बम, सुधारक, सुभाषिनी, पावनी, शेषइया, पुनसइया, टेंपो सवार शमा, रेशमा, सीतेंद्र और फुख्खा शामिल हैं। इनमें से एक महिला की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वहीं, कुछ अन्य का पीएचसी मूरतगंज में उपचार चल रहा है।

Also Read

27 दिसंबर से शुरू होंगी मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, कुलपति ने जारी की समय सारिणी

24 Nov 2024 12:47 PM

प्रयागराज Prayagraj News : 27 दिसंबर से शुरू होंगी मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, कुलपति ने जारी की समय सारिणी

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज की सत्र दिसंबर 2024 की परीक्षा की समय सारिणी शनिवार को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने जारी कर दी गई है। और पढ़ें