बांग्लादेश के हालात को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चिन्ता व्यक्त कर कहा कि हमारी सरकार का ध्यान बांग्लादेश के हालात पर है। भारत सरकार अपने स्तर से जरूरी प्रयास कर रही है।
Prayagraj News : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले-बांग्लादेश के हालात पर केंद्र की नजर, वक्फ बोर्ड संशोधन बिल से मुस्लिमों को पहुंचेगा लाभ
Aug 09, 2024 21:45
Aug 09, 2024 21:45
डिप्टी सीएम मौर्य ने बांग्लादेश के मुद्दे पर विपक्षी दलों की ओर से की गई आलोचनाओं का भी अप्रत्यक्ष रूप से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भारत के मजबूत और आत्मनिर्भर बनने की प्रक्रिया से नाखुश हैं और वे इसमें बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। उनके अनुसार, देश की प्रगति को रोकने के लिए ऐसे तत्व सक्रिय हैं, जो भारत की बढ़ती शक्ति से असहज महसूस कर रहे हैं।
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल गरीब मुस्लिम समुदाय के हित में
लोकसभा में पेश हुए वक्फ संशोधन बिल पर डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि यह बिल गरीब मुस्लिम समुदाय के हित में है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं,वे तुष्टिकरण की संकीर्ण और घिनौनी राजनीति कर रहे हैं। मौर्य ने कहा कि इस बिल का मुख्य उद्देश्य वक्फ संपत्तियों से गरीब मुस्लिमों को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने दोहराया कि इस बिल का विरोध करने वाले लोग केवल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं और गरीबों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं। डिप्टी सीएम मौर्य के इन बयानों से स्पष्ट होता है कि सरकार बांग्लादेश के हालात पर गंभीर है और वह देश के भीतर होने वाली राजनीतिक उठा-पटक को भी नजरअंदाज नहीं कर रही है। साथ ही,वक्फ बोर्ड बिल पर उनकी प्रतिक्रिया यह दर्शाती है कि सरकार का ध्यान समाज के हर वर्ग के विकास और उनके अधिकारों की रक्षा पर है।
Also Read
22 Nov 2024 06:36 PM
उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और अग्नि-मुक्त बनाने के लिए अहम कदम उठाए हैं। सरकार ने मेले में आग की घटनाओं को रोकने के लिए कई कड़े प्रतिबंध और दिशा-निर्देश जारी किए हैं... और पढ़ें