Prayagraj News : आयुष्मान कार्ड बनाने की खराब प्रगति पर भड़के सीडीओ, पढ़िये क्या दिए निर्देश...

आयुष्मान कार्ड बनाने की खराब प्रगति पर भड़के सीडीओ, पढ़िये क्या दिए निर्देश...
UPT | स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक करते सीडीओ गौरव कुमार।

Jun 29, 2024 14:58

प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संचारी अभियान, जेएसवाई, मंत्रा...

Jun 29, 2024 14:58

Short Highlights
  • गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन में लापरवाही पर अधिकारियों को चेतावनी दी।
  • कार्यदायी संस्थाओं को समय पर गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने के निर्देश दिए।

 

Prayagraj News : प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संचारी अभियान, जेएसवाई, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, आयुष्मान योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों सहित स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई। यह हिदायत दी गई कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी।

कई अफसरों को फटकार
आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की समीक्षा में प्रगति खराब पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिन ब्लाकों में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति खराब है, वहां पर तत्काल तेजी लाई जाए। आशाओं के भुगतान की समीक्षा में धनूपुर सहित अन्य विकास खण्डों की प्रगति खराब पाये जाने पर उन्होंने शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह जननी सुरक्षा योजना में विकास खण्ड कोरांव, बहरिया की प्रगति खराब पाये जाने पर वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रसूताओं को मिलने वाले इंसेंटिव की समीक्षा में भुगतान की प्रगति खराब पाये जाने पर एमओआईसी को चेतावनी दी। मंत्रा एप पर फीडिंग खराब पाये जाने पर एमओआईसी को चेतावनी देते हुए शत-प्रतिशत फीडिंग कराये जाने के निर्देश दिए हैं। 

Also Read

प्रयागराज में दिनदहाड़े युवक पर जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश का मामला

5 Jul 2024 12:34 PM

प्रयागराज Prayagraj News : प्रयागराज में दिनदहाड़े युवक पर जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश का मामला

मोहम्मद जलील नाम का एक युवक, जो प्रतापगढ़ जिले के नरसिंगढ़ का निवासी है, किसी काम से प्रयागराज आया था। जैसे ही वह मऊआईमा ओवरब्रिज पर पहुंचा, कुछ हमलावरों ने उसे घेर लिया। और पढ़ें