दिल दहला देने वाली खबर : मासूम के गले में फंस गया चाइनीज मांझा, तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम

मासूम के गले में फंस गया चाइनीज मांझा, तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम
UPT | Prayagraj News

Feb 02, 2024 14:48

पतंगों में प्रयोग किया जा रहा चाइनीज मांझा आसमान से लेकर धरती तक लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है। आसमान में पक्षियों को अपना शिकार बना रहा है, तो धरती पर लोगों के गले काट रहा है। प्रयागराज में सामने आए दिल दहला देने वाले मामले में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक मासूम ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया।

Feb 02, 2024 14:48

Short Highlights
  • चाइनीज मांझे से एक मासूम की मौत
  • मासूम के गले में फंस गया था चाइनीज मांझा
Prayagraj News : पतंगों में प्रयोग किया जा रहा चाइनीज मांझा आसमान से लेकर धरती तक लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है। आसमान में पक्षियों को अपना शिकार बना रहा है, तो धरती पर लोगों के गले काट रहा है। प्रयागराज में सामने आए दिल दहला देने वाले मामले में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक मासूम ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। मामला गंगापार के सराय इनायत थाना क्षेत्र के कुआंडीह का है। जहां बाइक पर अपने रिश्तेदार के साथ जा रहे एक मासूम के गले में चाइनीज़ मांझा लिपट गया और फिर जो हुआ वह दिल दहला देने वाला था।

यह था पूरा मामला
बताया गया कि प्रयागराज मे गंगापार के हंडिया सैदाबाद के अजोराव गांव निवासी शंकरलाल यादव की ससुराल सराय इनायत के कुआंडीह गांव में है। जहां शंकरलाल का दस वर्षीय इकलौता बेटा सचिन अपने ननिहाल में ही रह कर पढ़ाई करता था। बृहस्पतिवार की शाम सचिन अपने मौसेरे भाई सत्यम के साथ बाइक से सराय इनायत बाजार में अपने पिता की दुकान पर जा रहा था। जैसे ही दोनों थाने के निकट पहुंचे कि अचानक सचिन के गले में पतंग का मांझा आकर उलझ गया। जिसको तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह खिंचता चला गया। जिसकी वजह से उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही उसकी तड़पते हुए मौत हो गई। 

परिवार में मचा कोहराम
इस मामले की जानकारी मिलते ही परिजन मौके परर पहुंचे और आनन-फानन में खून से लथपथ बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं बताया जा रहा है कि पतंगों की दुकानों पर खुलेआम चाइनीज मांझा बिक रहा है। प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं करता। चाइनीज मांझे से आसमान में कई पक्षी चपेट में आकर मर जाते हैं। साथ ही रोज कई मामले चाइनीज मांझे से घायल होने के सामने आते हैं। 

Also Read

2700 से ज्यादा लगे स्मार्ट सीसीटीवी, वॉच टावर पर तैनात स्नाइपर्स चौबीसों घंटे रखेंगे निगरानी

9 Jan 2025 08:18 PM

प्रयागराज महाकुंभ में AI का पहरा : 2700 से ज्यादा लगे स्मार्ट सीसीटीवी, वॉच टावर पर तैनात स्नाइपर्स चौबीसों घंटे रखेंगे निगरानी

महाकुंभ के आयोजन को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए प्रबंधन ने सख्त सुरक्षा प्रबंध किए हैं। इस बार पुलिस ने एआई तकनीक का सहारा लिया है और महाकुंभ नगर में 2700 से ज्यादा एआई-सक्षम सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं... और पढ़ें