महाकुंभ मेला का आज सातवां दिन है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मौके पर महाकुंभ क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया...
प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी : हेलिकॉप्टर से किया महाकुंभ का निरीक्षण, मौनी अमावस्या को लेकर करेंगे बैठक
Jan 19, 2025 17:43
Jan 19, 2025 17:43
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले का हवाई सर्वेक्षण किया। pic.twitter.com/3p1wKxfUnc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
ODOP के स्टॉल का किया निरीक्षण
योगी आदित्यनाथ महाकुंभ मेला क्षेत्र में "One District One Product" (ODOP) के स्टॉल पर भी गए। यहां उन्हें सुगंधित चावल के बारे में जानकारी दी गई और उन्होंने उसकी खुशबू को महसूस किया। यह पहल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। साथ ही, योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस विशाल धार्मिक आयोजन के दौरान सभी तैयारियां पूरी तरह से सुनिश्चित की जाएं, ताकि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो।
क्या बोले सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि महाकुंभ एक भव्य और दिव्य आयोजन है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं। 29 जनवरी और 3 फरवरी को होने वाले महा स्नान के आयोजन को लेकर सभी विभाग पूरी तैयारियों के साथ जुटे हुए हैं। योगी ने यह भी कहा कि इस समय 7,000 से अधिक संस्थाएं महाकुंभ में शामिल हो चुकी हैं और आज 1 करोड़ से अधिक लोग यहां मौजूद हैं।
#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा, "भव्यता और दिव्यता के साथ महाकुंभ आयोजित हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के लिए जो विजन दिया है उसको स्थानीय स्तर पर लागू करने के लिए सभी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं... पौष पूर्णिमा… pic.twitter.com/FjsybGY3Lc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार सभी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि महाकुंभ का आयोजन सफलतापूर्वक होगा और इसे बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने महाकुंभ के आयोजन के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की और सुनिश्चित किया कि हर पहलू को सही तरीके से संभाला जाए।
मुरारी बापू की कथा में पहुंचे
योगी आदित्यनाथ ने मुरारी बापू की कथा के दौरान कहा कि प्रयागराज के सभी घाट श्रद्धालुओं से भरे हुए हैं और उन्हें यहां आने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कथा में कुछ न कुछ नया होता है, जो श्रृद्धालुओं के अनुभव को और भी विशेष बनाता है। प्रयागराज की पवित्र धरती में कई धार्मिक स्थल हैं, जैसे अक्षय वट, सरस्वती कूप, नागवासुकी का मंदिर और महर्षि भारद्वाज का आश्रम, जो इस क्षेत्र की महिमा को और बढ़ाते हैं।
योगी ने कथा के माध्यम से एकता का संदेश दिया और कहा कि यह संदेश पूरे देश में फैलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ का उद्देश्य अखंड भारत के संदेश को बढ़ावा देना है और उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम के बीच समन्वय और एकता को प्रोत्साहित करना है। साथ ही, उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे यह संदेश लेकर अपने-अपने स्थानों पर वापस जाएं।
मौनी अमावस्या पर आएंगे 8-10 करोड़ लोग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि मौनी अमावस्या पर लगभग 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेलवे और अन्य परिवहन व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करें, ताकि किसी भी श्रद्धालु को यात्रा में कोई समस्या न हो। इसके अलावा, मोबाइल नेटवर्क को मजबूत किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने जल, बिजली और सुरक्षा की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- मन की बात में पीएम मोदी ने किया महाकुंभ का जिक्र : सीएम योगी बोले - प्रधानमंत्री ने युवाओं को संस्कृति से जोड़ने की प्रेरणा दी
Also Read
19 Jan 2025 07:44 PM
अखिलेश यादव ने आगजनी की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से इस पर गंभीरता से विचार करने की अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस घटना से संबंधित वीडियो पोस्ट करते हुए... और पढ़ें