प्रयागराज से बड़ी खबर : धूमनगंज थाने में तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर जान दी, जांच में जुटी पुलिस

धूमनगंज थाने में तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर जान दी, जांच में जुटी पुलिस
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Feb 22, 2024 19:33

प्रयागराज के धूमनगंज थाने में तैनात एक सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।

Feb 22, 2024 19:33

Prayagraj News (Sachin Prajapati) : प्रयागराज के धूमनगंज थाने में तैनात एक सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम बुलाकर कमरे की जांच पड़ताल कराई जा रही है। पुलिस को मौके से कोई सुसाईड नोट बरामद नही हुआ है। वहीं घटना की जानाकरी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

दो माह पहले हुई थी धूमनगंज थाने में तैनाती
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला 28 वर्षीय घनश्याम यादव पुत्र इंदल यादव यूपी पुलिस में सिपाही था। दो महीने पहले ही उसकी तैनाती प्रयागराज के धूमनगंज थाने हुई थी। वह थाने के पास ही हरवारा मुहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहता था। थाने के अन्य सिपाही भी आसपास के कमरों में रहते थे। सिपाही घनश्याम बुधवार रात में ड्यूटी करके कमरे पर लौटा था। 

गुरुवार सुबह नहीं खुला कमरे का दरवाजा
गुरूवार सुबह साथी पुलिसकर्मी जगाने पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुला। करीब दो घंटे बाद दोबारा जाकर आवाज दी फिर भी जवाब नहीं मिला तो किसी तरह भीतर झांक कर देखने पर सिपाही फंदे पर लटका मिला। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच की। पुलिस कमरे की जांच पड़ताल कर रही है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुला ली गई है। मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

Also Read

भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

22 Nov 2024 08:36 PM

प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में 'कला कुंभ' का होगा आयोजन : भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें