डीएलएड प्रशिक्षितों का धरना : यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर जुटे, रिक्त पदों पर भर्ती की मांग

यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर जुटे, रिक्त पदों पर भर्ती की मांग
UPT | प्रदर्शन करते डीएलएड प्रशिक्षित।

Sep 05, 2024 19:04

सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों को भरे जाने के लिए विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर प्रदेश भर के डीएलएड प्रशिक्षितों ने गुरुवार को यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर धरना शुरू कर दिया है।

Sep 05, 2024 19:04

Prayagraj News : प्रयागराज में गुरुवार को डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि 2018 में यूपी सरकार ने 69,000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की थी, लेकिन उसके बाद से अब तक कोई नई भर्ती नहीं निकाली गई है।

रिक्त पदों की संख्या और बेरोजगारी का संकट 
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने दावा किया कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में लगभग डेढ़ लाख सहायक अध्यापकों के पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 6 वर्षों में 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने डीएलएड कोर्स पूरा कर लिया है। इसके अलावा, बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने टीईटी और सीटेट भी क्वालिफाई किया है, लेकिन भर्ती न होने के कारण वे बेरोजगार हैं। डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का कहना है कि वे फिलहाल शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो उनका आंदोलन और उग्र हो सकता है।

आयोग की भूमिका और मांगें
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. कीर्ति पांडेय से भी मांग की है कि भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाए। उनका कहना है कि सरकार ने भर्तियों में तेजी लाने के उद्देश्य से आयोग का गठन किया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। 

डीएलएड संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में फूलपुर की रैली में 60,000 पदों पर भर्ती की घोषणा की है, लेकिन यह संख्या पर्याप्त नहीं है। उन्होंने मांग की है कि बेसिक शिक्षा विभाग में रिक्त 97,000 पदों को तुरंत भरा जाना चाहिए, ताकि प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। 

शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा
अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से जल्द से जल्द रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी करने की अपील की है। उनका कहना है कि जब तक सरकार रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं करती, तब तक उनका शांतिपूर्ण आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा। 

प्रदर्शनकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी मांगें न केवल उनके रोजगार से जुड़ी हैं, बल्कि यह प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी जरूरी हैं। वे उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान देगी और भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। 

Also Read

न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, छह साल में 21 हजार से अधिक मामलों में हिंदी में सुनाया फैसला

13 Sep 2024 12:49 PM

प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट : न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, छह साल में 21 हजार से अधिक मामलों में हिंदी में सुनाया फैसला

इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्तियों में हिंदी के प्रति बढ़ती रुचि और समर्थन का एक नया आयाम सामने आया है। न्यायमूर्तियों ने हिंदी में आदेश देकर न्यायिक प्रणाली को आम जनता के करीब लाने का महत्वपूर्ण... और पढ़ें