ईंट भट्टा संचालक की हत्या का केस : प्रतापगढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

प्रतापगढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
UPT | एक बदमाश के पैर में लगी गोली

Aug 20, 2024 10:32

प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, गजिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध पिस्टल, तमंचा...

Aug 20, 2024 10:32

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, गजिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध पिस्टल, तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है। 

हत्या का प्लान बनाया था
पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने ईंट भट्ठा संचालक मोनू सिंह की हत्या का प्लान बनाया था। एक सप्ताह पहले उन्होंने शिवेंद्र सिंह को सिर में गोली मार दी थी, जिससे चार दिन बाद उनकी मौत हो गई थी।
 
रविवार रात को शिवेंद्र सिंह अपने ईंट भट्टे पर अकेले बैठे थे, तभी बदमाशों ने उनके सिर में दो गोली मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ती गई और शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। घटना के बाद एसपी ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया था।

घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती
पुलिस को धनसारी तिराहा के पास बदमाशों की जानकारी मिली और उन्होंने घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ में शातिर अपराधी अनिल पटेल के पैर में गोली लगी। पुलिस ने अन्य दो बदमाशों, राजेंद्र पटेल और विकास, को भी गिरफ्तार किया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश से पूछताछ की। जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने उधार लिए गए रुपये वापस न करने की नीयत से ईंट भट्ठा संचालक की हत्या की साजिश रची थी।

Also Read

मेले में नहीं चला सकेंगे हीटर- ब्लोअर, आग की घटनाओं को रोकने के जरूरी दिशा-निर्देश

22 Nov 2024 06:36 PM

प्रयागराज प्रयागराज महाकुंभ 2025 : मेले में नहीं चला सकेंगे हीटर- ब्लोअर, आग की घटनाओं को रोकने के जरूरी दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और अग्नि-मुक्त बनाने के लिए अहम कदम उठाए हैं। सरकार ने मेले में आग की घटनाओं को रोकने के लिए कई कड़े प्रतिबंध और दिशा-निर्देश जारी किए हैं... और पढ़ें