यूपी के फतेहपुर जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकल विहीन सम्पन कराए जाने के लिए प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास कर रहा है।
बोर्ड परीक्षा 2024 : फतेहपुर में पहले दिन ही पकड़े गए 6 कक्ष निरीक्षक, दूसरे के स्थान पर कर रहे थे ड्यूटी
Feb 22, 2024 18:30
Feb 22, 2024 18:30
दो इंटर कालेज में पकड़े गए शिक्षक
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान सचल दल द्वारा विभिन्न विद्यालयों की व्यवस्थाओं को परखने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है। इसी दौरान सचल दल जब शहर स्थित सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज रघुवंशपुरम में पहुंचा। वहां शांतिपूण तरीके से परीक्षा को सम्पन्न कराया जा रहा था, लेकिन कक्ष निरीक्षकों के संदिग्ध प्रतीत होने पर एडीएम वित्त अविनाश त्रिपाठी ने उनसे पूछताछ करते हुए डाटा एकत्र किया। जिस पर पाया गया कि वहां मौजूद तीन कक्ष निरीक्षक दूसरे के स्थान पर ड्यूटी कर रहे थे। साथ ही उनके द्वारा राजकीय इंटर कालेज में भी जांच पड़ताल की गई, तो वहां भी तीन कक्ष निरीक्षकों के संदिग्ध पाए जाने पर एडीएम ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
Also Read
22 Nov 2024 08:36 PM
प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें