पूर्व बीजेपी विधायक की पत्नी से लूट : मंगलसूत्र लूट फरार हुए बाइक सवार बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे

मंगलसूत्र लूट फरार हुए बाइक सवार बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे
UPT | सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लुटेरों की तस्वीर।

Jul 12, 2024 01:20

फतेहपुर में पूर्व बीजेपी विधायक करन सिंह पटेल की पत्नी के साथ लूट हो गई। पूर्व विधायक की पत्नी सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं। इसी दौरान बाइक सवार लुटेरे उनका मंगलसूत्र तोड़ कर भाग गए।

Jul 12, 2024 01:20

Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर में चोरों और लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। गुरूवार सुबह पूर्व बीजेपी विधायक की पत्नी मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए, और पूर्व विधायक की पत्नी के मंगलसूत्र पर झप्पट्टा मारकर भाग गए। लुटेरे भागते समय सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

कोतवाली क्षेत्र स्थित आवास विकास में रहने वाले पूर्व बीजेपी विधायक करन सिंह पटेल की पत्नी शांति सिंह (60) के साथ रहते हैं। गुरूवार सुबह शांति सिंह क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। इस दौरान बाइक सवार लुटेरे मंगलसूत्र तोड़कर भाग गए। शांति सिंह शोर मचाते हुए उनके पीछे भागी, तब तक लुटेरे उनकी आंखों से ओझल हो गए।

लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर एक पेट्रोल पंप पर 470 रुपए का पेट्रोल डलवाया। इसके बाद आबू नगर की तरफ भाग निकले। लूट की सूचना पर कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि लुटेरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। 

Also Read

श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने किए विशेष इंतजाम, पूर्वजों को मोक्ष दिलाने के लिए उमड़ रही भीड़

23 Oct 2024 04:58 PM

प्रयागराज तीर्थराज प्रयागराज : श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने किए विशेष इंतजाम, पूर्वजों को मोक्ष दिलाने के लिए उमड़ रही भीड़

महाकुंभ 2025 की तैयारियों में जुटी योगी सरकार ने प्रयागराज को देश की धार्मिक आस्था का केंद्र बनाने का संकल्प लिया है। संगम नगरी में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। और पढ़ें