एक 24 वर्षीय युवक ने दावा किया है कि उसे पिछले 40 दिनों में 7 बार सांप ने काटा है। लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि हर बार इलाज के बाद युवक बच जाता है। इस घटना से परिजन दहशत में है। प्रकरण में सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं।
फतेहपुर में अनोखा मामला : 40 दिनों में 7 बार सांप के काटने का दावा, प्रशासन ने शुरू की जांच
Jul 15, 2024 15:25
Jul 15, 2024 15:25
40 दिनों में 7 बार सांप के काटने का दावा#WATCH | Fatehpur, UP: A 24-year-old man allegedly bitten by a snake for the 7th time in 40 days.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 13, 2024
CMO Rajiv Nayan Giri says, "... The victim came to the Collectorate and cried that he had spent a lot of money to cure the snake bite and now he requested for financial help from… pic.twitter.com/lnhyS94OGQ
फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र के सौरा गांव में सुरेंद्र दुबे के 24 वर्षीय बेटे को 40 दिनों में 7 बार सांप ने काटा। पहले उसे घर पर चार बार सांप ने डसा। डर के मारे वह मौसी और चाचा के घर गया, लेकिन वहां भी सांप ने उसे नहीं छोड़ा। हर बार युवक को फतेहपुर शहर के एक ही नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां से वह ठीक होकर लौट आता।
पीड़ित पहुंचा कलेक्ट्रेट कार्यालय
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. राजीव नयन गिरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित युवक कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा और रोते हुए अपनी व्यथा सुनाई। युवक ने बताया कि सांप के काटने के इलाज पर उसने काफी धन खर्च कर दिया है और अब वह सरकारी मदद की आस लगाए हुए है।
प्रशासन ने शुरू की जांच
सीएमओ ने युवक को सरकारी अस्पताल में जाकर मुफ्त एंटी-स्नेक वेनम लेने की सलाह दी। डॉ. गिरी ने कहा कि यह जांच का विषय है कि क्या वास्तव में युवक को सांप ने काटा है या नहीं। सीएमओ ने सोचने बात है कि कैसे एक व्यक्ति को हर शनिवार को सांप काटता है, और वह हर बार एक ही अस्पताल में भर्ती होकर एक ही दिन में ठीक हो जाता है। प्रशासन अब एक विशेष टीम गठित कर रहा है जो इस मामले की बारीकी से जांच करेगी।
Also Read
15 Jan 2025 03:59 PM
उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। उनके साथ रविशंकर (उत्तर प्रदेश) भजन और सुगम संगीत प्रस्तुत करेंगे। और पढ़ें