मेहंदीपुर बालाजी से महाकुंभ के लिए भेजी गई खाद्य सामग्री : मंत्री बेढम ने ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मंत्री बेढम ने ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
UPT | Symbolic Image

Jan 12, 2025 11:54

जिले के प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री और गर्म कंबल भेजे गए। गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर शर्मा और महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने खाद्य सामग्री और कंबलों से भरे वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

Jan 12, 2025 11:54

Short Highlights
  • खाद्य सामग्री और कंबलों से भरे वाहनों को झंडी दिखाकर किया रवाना
  • सभी लोगों से महाकुंभ में पहुंचने कि अपील
  • ट्रस्ट की ओर से पहली खेप में 10 हजार गर्म कंबल
Prayagraj News : जिले के प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी से बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री और गर्म कंबल भेजे गए। गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर शर्मा और महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने खाद्य सामग्री और कंबलों से भरे वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहनों के रवाना होते समय क्षेत्रवासियों ने बालाजी महाराज के जयकारे भी लगाए।

सभी से महाकुंभ में पहुंचने की अपील 
महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने इस मौके पर सभी लोगों से महाकुंभ में पहुंचने कि अपील की। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज और सीएम भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि ट्रस्ट की ओर से पहली खेप में 10 हजार गर्म कंबल, सौ पीपे देशी घी के, 250 पीपे तेल और अन्य खाद्य सामग्री महाकुंभ में भेजी गई है। यह सामग्री संत-महात्माओं और आमजन की मदद के लिए प्रयागराज भेजी गई है ताकि वे सर्दी से बच सकें और महाकुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें।


धार्मिक स्थलों से समाज में एकजुटता
महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने कहा कि मेहंदीपुर बालाजी धाम राजस्थान के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है और बालाजी मंदिर ट्रस्ट हमेशा सामाजिक सरोकार के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता आया है। उन्होंने बताया कि जब धार्मिक स्थल श्रद्धा के केंद्र के रूप में सामाजिक कार्यों में सहभागिता निभाते हैं, तो आमजन की मनोवृत्ति भी जाग्रत होती है और लोग इन कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इससे न केवल श्रद्धा में वृद्धि होती है, बल्कि समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है।

सामाजिक सरोकार में अग्रणी मंदिर ट्रस्ट
सिद्धपीठ बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी ने कहा कि बालाजी महाराज की प्रेरणा से खाद्य सामग्री और अन्य सामग्री प्रयागराज महाकुंभ भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि बालाजी मंदिर ट्रस्ट सामाजिक सरोकार के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हमेशा आगे रहता है। ट्रस्ट आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भी सामाजिक रूप से मदद करता है। इस मौके पर गृहराज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बालाजी महाराज के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस दौरान विधायक विक्रम बंशीवाल, मानपुर डीएसपी दीपक मीना, टोडाभीम डीएसपी मुरारीलाल मीना, बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान, चौकी प्रभारी सुरेश कुमार और भाजपा नेता सत्यनारायण जैमन सहित कई लोग मौजूद थे।

Also Read

पहले स्नान पर्व से पूर्व संगम में 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान

12 Jan 2025 11:51 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : पहले स्नान पर्व से पूर्व संगम में 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान

महाकुंभ 2025 के पहले स्नान पर्व से पहले ही संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार, 12 जनवरी को पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। और पढ़ें