Prayagraj News : पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी को आई पाकिस्तान से कॉल, कहा आपका बेटा यूएसए पुलिस की गिरफ्त में

पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी को आई पाकिस्तान से कॉल, कहा आपका बेटा यूएसए पुलिस की गिरफ्त में
UPT | अपने बेटे मयंक के साथ रीता बहुगुणा जोशी

Nov 24, 2024 12:15

मंत्री नंदी के बेटे के नाम पर ठगी करने के बाद साइबर ठगों ने पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी को अपना शिकार बनाने की कोशिश की,लेकिन पूर्व सांसद की समझबुझ ने उनके इरादों को विफल कर दिया।

Nov 24, 2024 12:15

Prayagraj News : प्रयागराज की पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी को व्हॉट्सएप कॉल से साइबर ठगों ने ठगने का प्रयास किया है। पूर्व सांसद को पाकिस्तान से कॉल की गई थी। ठगों ने उनके निजी व्हाट्सएप पर कॉलिंग कर रहा कहा, वह सीबीआई से बोल रहे हैं। पूछा कि उनका बेटा यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (यूएसए) में रहता है क्या जवाब हां, में मिलने पर ठगों ने कहा कि आपका बेटा यूएसए में अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था। तभी उसे कुछ अपराधियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पुलिस की गिरफ्त में हैं। इतने में पूर्व सांसद ने कहा कि ये क्या बकवास है। उनका बेटा उनका साथ है, यहीं मेरे सामने बैठा है। इस पर फोनकर्ता ने कहा कि अगर बेटा साथ है तो उससे बात कराओ। इससे साफ हो जाएगा कौन झूठ बोल रहा है। इतना कहते ही पूर्व सांसद ने कहा कि ऑफिस का लैंडलाइन नंबर दो, तुम्हारे अधिकारी से बात करनी है।

ऐसी ठगी से वाकिफ हूं, इसलिए बची
रीता बहुगुणा जोशी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ठग का फोन आने के बाद फौरन उन्होंने पुलिस उच्च अधिकारियों को शिकायत दी थी। उनका कहना था कि वह इस तरह की ठगी से पूरी तरह वाकिफ हैं, इसलिए वह ठगी का शिकार होने से बच गईं। आजकल टीवी पर फोन पर इस तरह की ठगी से बचने के बारे में हर तरह की जानकारी देते रहते हैं। लोगों को इससे जानकारी प्राप्त कर सर्तक रहना चाहिए।


नंबर के आधार पर ठगों की तलाश में पुलिस
घटना के बाद पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने मामले की शिकायत साइबर सेल पुलिस के उच्च अधिकारियों से की। डीसीपी अभिषेक भारती ने साइबर सेल में टीम गठित कर मामले की जांच आगे बढ़ा दी है। साइबर पुलिस को पता चला है कि फोन पाकिस्तान से किया गया था। इसके अलावा पुलिस को जांच में कुछ खास पता नहीं चला है।

रीता जोशी के बेटे मयंक 10 दिन पहले ही अमेरिका से आए
इस मामले की जांच करते हुए साइबर पुलिस को रीता जोशी ने बताया कि उनके बेटे मयंक जोशी इन दिनों यूएसए में रह रहे हैं। करीब 10 दिन पहले ही वह अमेरिका से अपने घर वापस आए हैं। इसके बाद से साइबर पुलिस जांच में जुट गई है कि ठगों को मयंक के बारे में जानकारी कहां से हासिल हुई है। ठगों को कैसे पता चला कि मयंक यूएसए में रहते हैं। बहरहाल, साइबर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Also Read

काशी के कलाकार मचाएंगे धमाल, 20 स्थानों पर होगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

24 Nov 2024 02:33 PM

प्रयागराज महाकुंभ में आस्था और भक्ति का अनूठा समागम : काशी के कलाकार मचाएंगे धमाल, 20 स्थानों पर होगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

महाकुंभ के आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। संगम तट से लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों में 20 से अधिक स्थानों पर सांस्कृतिक मंच स्थापित किए जाएंगे। और पढ़ें