प्रयागराज में अतीक के मददगार : वक्फ बोर्ड के मुतवल्ली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पहले पद से हटाया फिर...

वक्फ बोर्ड के मुतवल्ली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पहले पद से हटाया फिर...
UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Feb 21, 2024 13:20

माफिया अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है। माफिया अतीक के मददगार वक्फ बोर्ड के मोहम्मद अशियम को मुतवल्ली पद से हटा...

Feb 21, 2024 13:20

Short Highlights
  • मोहम्मद अशियम को मुतवल्ली पद से हटाया
  • मुतवल्ली के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी
Prayagraj News : माफिया अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है। माफिया अतीक के मददगार वक्फ बोर्ड के मोहम्मद अशियम को मुतवल्ली पद से हटा दिया गया है। 50 करोड़ से ज्यादा की वक्फ बोर्ड की संपत्ति को अवैध तरीके से माफिया अतीक के करीबियों के नाम पट्टा करने का आरोप है। मोहम्मद अशियम को पुरामुफ्ती स्थित वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी नंबर 66, 67 और 68 के मुतवल्ली पद से हटाते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। इसके साथ ही अवैध तरीके से वक्फ बोर्ड की संपत्ति को माफिया अतीक और अशरफ के प्रभाव में उसके करीबियों के नाम पट्टा की गई संपत्ति की रिकवरी को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को पत्राचार किया गया है। हालांकि, मोहम्मद अशियम की जगह पर एडवोकेट अम्माद हसन को नया मुतवल्ली नियुक्त किया है।

अवैध तरीके से लिया था लीज पर... 
प्रयागराज के पुरामुफ्ती इलाके में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने अपने करीबी और रिश्तेदारों के नाम वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ कीमत की संपत्ति को अवैध तरीके से लीज पर लिया था। इस करोड़ों की संपत्ति पर माफिया के करीबियों ने मार्केट भी बनवा लिया है। इतना ही नहीं, इसी वक्फ बोर्ड की संपत्ति के कुछ हिस्से पर माफिया अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब का आलीशान आशियाना भी बनाया गया है। हालांकि, आशियाने को गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने कुर्क कर लिया है। लेकिन, अब इस संपत्ति के मुतवल्ली और माफिया अतीक के करीबी मोहम्मद अशियम को हटाते हुए उसके खिलाफ जांच भी बैठा दी गई है। 

अवैध कब्जें को हटवाना ही प्राथमिकता है : हसन
यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने माफिया अतीक के करीबी मुतवल्ली मोहम्मद अशियम को हटाकर एडवोकेट अम्माद हसन को वक्फ नंबर 66, 67 और 68 का नया मुतवल्ली नियुक्त किया है। अम्माद हसन ने बताया कि अब इस प्रॉपर्टी पर हुए अवैध कब्जे हटवाना उनकी प्राथमिकता है। जो लोग माफिया की मिलीभगत से वक्फ बोर्ड की संपत्ति को अवैध तरीके से पट्टा करके लाभ अर्जित किए हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

22 Nov 2024 08:36 PM

प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में 'कला कुंभ' का होगा आयोजन : भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें