Prayagraj News : माफिया अतीक की 2016 में मुक्त हुईं पांच संपत्तियों की फिर से पड़ताल, जानें डिटेल... 

माफिया अतीक की 2016 में मुक्त हुईं पांच संपत्तियों की फिर से पड़ताल, जानें डिटेल... 
UPT | माफिया अतीक अहमद का फाइल फोटो।

Jul 26, 2024 09:42

माफिया अतीक अहमद की अपराध से अर्जित आय से बनायी गयी पांच संपत्तियों की फाइलें फिर से खोल दी गई हैं। इनमें 4 प्रयागराज और एक लखनऊ की सम्पत्ति है। गैंगस्टर में कुर्क की गईं इन संपत्तियों को...

Jul 26, 2024 09:42

Short Highlights
  • राजूपाल की हत्या के बाद अतीक ने दबदबा बनाकर कई संपतिया बनाई थीं।
  • 2008 से 2012 तक संपत्तियों को अलग-अलग आदेशों के तहत कुर्क किया गया था।
  • कुर्क की गईं संपत्तियों को 2016 में अफसरों ने अवमुक्त कर दिया था।
Prayagraj News : माफिया अतीक अहमद की अपराध से अर्जित आय से बनायी गयी पांच संपत्तियों की फाइलें फिर से खोल दी गई हैं। इनमें 4 प्रयागराज और एक लखनऊ की सम्पत्ति है। गैंगस्टर में कुर्क की गईं इन संपत्तियों को 2016 में तत्कालीन अफसरों की ओर से अवमुक्त कर दिया गया था। खास बात यह कि वे संपत्तियां पुश्तैनी न होकर माफिया ने खुद बनाई थी। संपत्तियां बनाए जाने के समय माफिया के आय के स्रोत के आधार पर इनकी रिपोर्ट फिर से बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

ये है पूरा मामला
साल ​2008 से 2012 तक इन संपत्तियों को अलग-अलग आदेशों के तहत गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया था। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि इन संपत्तियों को अपराध से अर्जित आय से बनाया गया। इसके बाद माफिया की ओर से कुर्की की कार्रवाई को चुनौती देते हुए जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष अपील की गई। साल 2016 में इन सभी संपत्तियों को रिलीज कर दिया गया। खास बात यह कि उपरोक्त सभी संपत्तियों में से एक भी अतीक की पुश्तैनी संपत्ति नहीं थी। उसने 2008 के बाद इन संपत्तियों को अपने नाम कराया था।

आयकर रिटर्न भी खंगालेगी पुलिस
राजूपाल हत्याकांड के बाद माफिया ने हर तरफ अपना खौफ कायम कर लिया था और लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था। सवाल यह है कि पुश्तैनी संपत्ति न होने के बावजूद उसने कौन से ऐसे साक्ष्य दिए, जिनके आधार पर संपत्तियां रिलीज कर दी गईं। फिलहाल पुलिस ने अब इन संपत्तियों के संबंध में दोबारा पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि जिस समय यह संपत्तियां बनाई गईं, उस वक्त माफिया की आय का स्रोत क्या था। इसके लिए उसका आयकर रिटर्न व अन्य विवरण भी देखा जा रहा है।

Also Read

सेवानिवृत्ति बकाया मामले में लिया एक्शन, कहा गैरहाजिरी पर जारी करेंगे वारंट

18 Oct 2024 10:22 AM

प्रयागराज हाईकोर्ट ने सहारनपुर सीएमओ को लगाई फटकार : सेवानिवृत्ति बकाया मामले में लिया एक्शन, कहा गैरहाजिरी पर जारी करेंगे वारंट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सहारनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को सेवानिवृत्ति के बकाया भुगतान से जुड़े आदेशों का पालन न करने पर कड़ी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने इस मामले में सीएमओ... और पढ़ें