कौशांबी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर : विदेश में नौकरी का झांसा देकर युवकों से ठगे लाखों रुपये

विदेश में नौकरी का झांसा देकर युवकों से ठगे लाखों रुपये
UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Dec 10, 2024 23:57

कौशाम्बी पुलिस के हत्थे चढ़े रेहान ने इलाके के करीब 24 युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उसने उनसे पासपोर्ट और लाखों रुपये ऐंठ लिए।

Dec 10, 2024 23:57

Prayagraj News : कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने बेरोजगार युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर उनसे लाखों रुपये ठग लिए। आरोपी रेहानउल्ला, निवासी ग्राम अमीनपुर संवरो, ने युवाओं की मजबूरी को अपना हथियार बना लिया और उनके साथ धोखाधड़ी की।

विदेश में नौकरी का सपना बेचकर ठगी
रेहान ने इलाके के करीब 24 युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उसने उनसे पासपोर्ट और लाखों रुपये ऐंठ लिए। जब भी युवक उससे नौकरी की प्रक्रिया या विदेश जाने की तारीख के बारे में पूछते, वह बहाने बनाकर बात टाल देता। उसकी लग्जरी जीवनशैली, महंगे वाहन, और शौक इसी ठगी के पैसों से पूरे किए जा रहे थे।

रेहान की ठगी का तरीका
रेहान युवाओं को विदेश में नौकरी के सपने दिखाता था और उनसे पासपोर्ट व मोटी रकम लेता था। उसने कुल 24 लोगों को अपना शिकार बनाया। जब पीड़ितों को विदेश जाने में देरी होने लगी, तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। जांच में पता चला कि रेहान ने यह धोखाधड़ी केवल अपने शौक पूरे करने के लिए की थी।

पुलिस ने किया भंडाफोड़
रेहान के खिलाफ कई शिकायतें आने के बाद करारी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सटीक सूचना के आधार पर, करारी थाने के प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह और उनकी टीम ने 10 दिसंबर 2024 को किनहाई नदी के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय रेहान के पास से कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई जिसमें 24 लोगों के पासपोर्ट,अवैध हथियार के साथ नकदी और दस्तावेज, मारुति सुजुकी रिट्ज कार, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया।

Also Read

जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

11 Dec 2024 07:44 PM

प्रतापगढ़ Pratapgarh News : जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे उसके साथी को गंभीर चोटें आईं। और पढ़ें