कक्षा 9 की छात्रा काजल बनी कौशाम्बी की डीएम : शिकायत सुनकर निस्तारण के दिए निर्देश, DM मधुसूदन हुल्गी की मदद से निपटाए 6 मामले

शिकायत सुनकर निस्तारण के दिए निर्देश, DM मधुसूदन हुल्गी की मदद से निपटाए 6 मामले
UPT | कक्षा 9 की छात्रा काजल

Oct 08, 2024 16:06

काजल ने बताया कि वह भविष्य में यूपीएससी की तैयारी कर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की अधिकारी बनना चाहती है। डीएम की कुर्सी पर बैठकर उसे गर्व महसूस हुआ और उसने कहा कि यह अनुभव उसके लिए यादगार रहेगा...

Oct 08, 2024 16:06

Kaushambi News : कक्षा 9 तो कभी 8 की छात्रा बनी डीएम, जैसी खबरें आप आजकल देखते पढ़ते होंगे। हैरत में आप भी होंगे कि आखिर ये कैसे हो रहा है। जिस पद को हासिल करने के लिए युवा एड़ी-चोटी का दम लगा देते हैं, आखिर ये बच्चे कैसे कर ले रहे हैं। तो हम आपको बताते है....

दरअसल मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि नारी शक्ति में विश्वास को बढ़ावा दिया जा सके।

कल बलरामपुर आ सकते हैं सीएम योगी : मेडिकल कॉलेज का करेंगे निरीक्षण, तैयारी में जुटे अधिकारी

 2 घंटे के लिए जिलाधिकारी बनी
कौशांबी में कक्षा 9 की छात्रा काजल को 2 घंटे के लिए जिलाधिकारी (डीएम) के पद पर बैठने का अवसर मिला। इस दौरान काजल ने जनता की शिकायतें सुनीं और उनके समाधान में मदद की। खास बात यह है कि इस समय जिले के डीएम मधुसूदन हुल्गी ने काजल के आदेशों का पालन किया, जिससे काजल की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई। अन्य अधिकारी उनके पास खड़े रहे।



जिम्मेदारियों का अनुभव
जन सुनवाई के दौरान काजल ने 12 से अधिक शिकायतों का निपटारा किया। डीएम मधुसूदन हुल्गी के सहयोग से कई मुद्दों का समाधान त्वरित रूप से किया गया। एक छात्र की निवास समस्या का समाधान काजल ने कुछ ही मिनटों में किया। इस अनुभव ने उसे यह समझने में मदद की कि जिलाधिकारी के रूप में जिम्मेदारियों का निर्वहन कैसे किया जाता है।

भविष्य की योजना
काजल ने बताया कि वह भविष्य में यूपीएससी की तैयारी कर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की अधिकारी बनना चाहती है। डीएम की कुर्सी पर बैठकर उसे गर्व महसूस हुआ और उसने कहा कि यह अनुभव उसके लिए यादगार रहेगा। उसका मानना है कि इस तरह के अवसर अन्य छात्रों को भी प्रेरित कर सकते हैं और शिक्षा का महत्व बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं।

परिवार का समर्थन
काजल के पिता राजाराम एक मजदूर हैं और उसकी मां मीरा देवी गृहिणी हैं। काजल परिवार में सबसे छोटी है और उसके माता-पिता ने शिक्षा के महत्व को समझते हुए उसे अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए काफी मेहनत की है।

खुशखबरी : आगरा फोर्ट से पाकिस्तान बॉर्डर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने दिवाली पर किया खास इंतजाम
 

Also Read

मेले में नहीं चला सकेंगे हीटर- ब्लोअर, आग की घटनाओं को रोकने के जरूरी दिशा-निर्देश

22 Nov 2024 06:36 PM

प्रयागराज प्रयागराज महाकुंभ 2025 : मेले में नहीं चला सकेंगे हीटर- ब्लोअर, आग की घटनाओं को रोकने के जरूरी दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और अग्नि-मुक्त बनाने के लिए अहम कदम उठाए हैं। सरकार ने मेले में आग की घटनाओं को रोकने के लिए कई कड़े प्रतिबंध और दिशा-निर्देश जारी किए हैं... और पढ़ें