महाकुंभ में तैनात किए गए 330 डीप डाइवर्स : जल पुलिस ने जारी की सुरक्षा योजना, स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए पहल

जल पुलिस ने जारी की सुरक्षा योजना, स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए पहल
UPT | महाकुंभ 2025

Jan 12, 2025 14:04

सुरक्षा और सुगमता के विशेष प्रबंधों के साथ संगम समेत 50 स्नान घाटों पर स्नानार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 330 डीप डाइवर्स की तैनाती की...

Jan 12, 2025 14:04

Prayagraj News : प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन अपनी भव्यता और दिव्यता के साथ प्रारंभ हो चुका है। सुरक्षा और सुगमता के विशेष प्रबंधों के साथ संगम समेत 50 स्नान घाटों पर स्नानार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 330 डीप डाइवर्स की तैनाती की गई है। इनमें 130 पुलिस व अन्य फोर्स के प्रशिक्षित गोताखोर और 200 निजी गोताखोर शामिल हैं। इनके अतिरिक्त 11 एफआरपी बोट, चार एनाकोंडा बोट और चार वाटर एंबुलेंस भी घाटों पर तैयार रखी गई हैं।

जल यातायात और सुरक्षा के विशेष इंतजाम
शनिवार से ही जल पुलिस द्वारा बनाई गई विशेष जल यातायात और सुरक्षा योजना लागू कर दी गई। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी बाढ़ राहत दल की 10 कंपनियों के लगभग 3,800 जवान घाटों पर 24 घंटे शिफ्टों में ड्यूटी देंगे। एसएसपी ने बताया कि यह सभी टीमें आपात स्थिति में तेजी से कार्रवाई करने में सक्षम हैं।

रेलवे स्टेशन और यातायात पर नियंत्रण
महाकुंभ के पहले स्नान पर्व, पौष पूर्णिमा के कारण शहर के रेलवे स्टेशनों और यातायात व्यवस्था पर विशेष पाबंदियां लगाई गई हैं। 12 से 15 जनवरी तक दारागंज स्थित प्रयागराज संगम स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यहां से ट्रेनों में बैठने के लिए यात्रियों को प्रयाग स्टेशन जाना होगा। इसी तरह प्रयागराज जंक्शन पर सिर्फ सिटी साइड से प्रवेश दिया जाएगा। मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर भी 15 जनवरी की रात तक रोक लगा दी गई है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से प्रयागराज आने के लिए 7,000 विशेष बसों का संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बस सेवा को पूरे महाकुंभ के दौरान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

लॉरेन पॉवेल जॉब्स बनीं ‘कमला’
महाकुंभ में आध्यात्म और सनातन संस्कृति से प्रेरित होकर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने ‘कल्पवास’ शुरू किया है। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ने उन्हें नया नाम ‘कमला’ दिया है। लॉरेन सेक्टर-18 में कैलाशानंद के शिविर में रहकर सनातन परंपरा के कठिन अनुशासन का पालन करेंगी। वह सादगीपूर्ण जीवन बिताते हुए आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करेंगी और भारतीय संस्कृति की गहराई को समझेंगी।

नीदरलैंड से आए विदेशी मेहमानों ने की प्रशंसा
महाकुंभ की भव्यता देखने के लिए नीदरलैंड से पीटर और अल्बर्ट संगम नगरी पहुंचे। उन्होंने मेला क्षेत्र की रोशनी, साधु-संतों के तप और भारतीय परंपराओं की सराहना की। अल्बर्ट ने कहा, "मेले में 45 करोड़ लोगों के आने की बात अविश्वसनीय लगती है।" नागा साधुओं के जीवन और कठिन साधना से वे अत्यधिक प्रभावित हुए।

Also Read

पहले स्नान पर्व से पूर्व संगम में 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान

12 Jan 2025 11:51 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : पहले स्नान पर्व से पूर्व संगम में 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान

महाकुंभ 2025 के पहले स्नान पर्व से पहले ही संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार, 12 जनवरी को पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। और पढ़ें