महाकुंभ 2025 : मेले में दिखेगा दिल्ली के अक्षरधाम का टेंट, जानिए क्या होगा खास

मेले में दिखेगा दिल्ली के अक्षरधाम का टेंट, जानिए क्या होगा खास
UPT | मेले में दिखेगा दिल्ली का अक्षरधाम

Jan 11, 2025 15:41

अक्षरधाम मंदिर के साधु-संत और उनके अनुयायी महाकुंभ छावनी क्षेत्र में अपने शिविर का निर्माण स्वयं कर रहे हैं। लकड़ी, कपड़े और अन्य पारंपरिक सामग्रियों से बने इस शिविर में प्राचीन भारतीय...

Jan 11, 2025 15:41

Prayagraj News : प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं के शिविर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इन शिविरों में आध्यात्मिक अनुभवों धार्मिक शिक्षा और संस्कृति के रंग बिखरते नजर आ रहे हैं। इन्हीं में से एक खास आकर्षण दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर के साधु-संतों और उनके अनुयायियों द्वारा तैयार किया जा रहा शिविर है।

शिविर निर्माण में स्वावलंबन और परंपरा का संगम
अक्षरधाम मंदिर के साधु-संत और उनके अनुयायी महाकुंभ छावनी क्षेत्र में अपने शिविर का निर्माण स्वयं कर रहे हैं। लकड़ी, कपड़े और अन्य पारंपरिक सामग्रियों से बने इस शिविर में प्राचीन भारतीय वास्तुकला और आधुनिक सुविधाओं का अनोखा मेल देखने को मिल रहा है। शिविर निर्माण के दौरान इन संतों ने न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाई है, बल्कि अपने स्वावलंबन और सेवा भाव का परिचय भी दिया है।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष सेवाएं
अक्षरधाम के साधु-संतों का यह शिविर न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक सेवा के कार्यों में भी अग्रणी है। शिविर में भोजन प्रसाद और आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए यहां प्लास्टिक-मुक्त क्षेत्र बनाया गया है।

Also Read

कड़ी साधना के बाद कहलाती हैं महिला नागा साधु, जानें कैसी करनी पड़ती है तपस्या

11 Jan 2025 05:47 PM

प्रयागराज मोक्ष की राह में शारीरिक सौंदर्य का त्याग : कड़ी साधना के बाद कहलाती हैं महिला नागा साधु, जानें कैसी करनी पड़ती है तपस्या

असल जिंदगी में नागा साधु उस संकल्प का नाम है, जिसने अपना पूरा जीवन ऐसी तपस्या, साधना में लगा दिया हो, जिसके बारे में कल्पना करना भी मुश्किल है। इन नागा साधुओं में बड़ी संख्या महिलाओं की भी है, जिन्होंने जीवन के अलग-अलग अनुभव के बाद खुद को नागाओं की दुनिया का हिस्सा बना लिया। क... और पढ़ें