महाकुंभ 2025 : दो हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की जांच शुरू, सीएम योगी ने दिया आदेश

दो हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की जांच शुरू, सीएम योगी ने दिया आदेश
UPT | Yogi Adityanath

Feb 29, 2024 13:25

महाकुंभ 2025 की लगभग दो हजार करोड़ रुपये की 68 बड़ी परियोजनाओं की जांच का मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है। इसके लिए पांच आईएएस अधिकारियों को जांच सौंपी...

Feb 29, 2024 13:25

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 की लगभग दो हजार करोड़ रुपये की 68 बड़ी परियोजनाओं की जांच का मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है। इसके लिए पांच आईएएस अधिकारियों को जांच सौंपी गई है। जांच दल में महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, डीएम नवनीत सिंह चहल, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद कुमार चौहान, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग और सीडीओ गौरव कुमार शामिल हैं।
 
651 करोड़ रुपये के चार आरओबी शामिल
आपको बता दें कि परियोजनाओं में 651 करोड़ रुपये की चार आरओबी भी शामिल है। दो आरओबी की जांच महाकुंभ मेलाधिकारी और दो की डीएम जांच करेंगे। महाकुंभ मेलाधिकारी को कुल 19 परियोजनाओं की जांच सौंपी गई है, जिसमें सेतु निगम की चार, पावर कार्पोरेशन की सात, लोक निर्माण विभाग की छह और जल निगम की दो परियोजनाएं शामिल हैं।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 :  स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें