महाकुंभ 2025 : प्रयागराज में आपदा प्रबंधन के लिए रात में भी की जाएगी मॉक एक्सरसाइज

प्रयागराज में आपदा प्रबंधन के लिए रात में भी की जाएगी मॉक एक्सरसाइज
UPT | बैठक करते लेफ्टिनेंट जनरल डिमरी और अधिकारी

Dec 01, 2024 16:35

महाकुंभ 2025 के दौरान आपदा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (UPSDMA) ने रात्रि में भी मॉक एक्सरसाइज आयोजित करने की योजना बनाई है।

Dec 01, 2024 16:35

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 के दौरान आपदा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (UPSDMA) ने रात्रि में भी मॉक एक्सरसाइज आयोजित करने की योजना बनाई है। इस संदर्भ में प्रयागराज में मेला प्राधिकरण के सभागार में एक ओरिएंटेशन एंड कोआर्डिनेशन कांफ्रेंस आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता यूपीएसडीएमए के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी (सेवानिवृत्त) ने की। इस बैठक में इंटीग्रेटेड रिस्पांस की आवश्यकता पर लेफ्टिनेंट जनरल डिमरी ने जोर दिया कि महाकुंभ के दौरान आपदा प्रबंधन के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और समयबद्ध प्रतिक्रिया अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं पर काम कर रहे हैं, लेकिन आपातकालीन स्थितियों में आपसी तालमेल सर्वोपरि है।

मॉक एक्सरसाइज और टेबल टॉप एक्सरसाइज
दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में एक टेबल टॉप एक्सरसाइज और दो मॉक एक्सरसाइज आयोजित की जाएंगी। जिसमें विशेष रूप से, एक मॉक एक्सरसाइज रात्रि में होगी ताकि आपदा के समय रात में विभागों की प्रतिक्रिया और तैयारियों का मूल्यांकन किया जा सके। रात्रि मॉक एक्सरसाइज का आयोजन यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा कि सभी विभाग आपातकालीन स्थितियों में हर समय प्रभावी प्रतिक्रिया देने में सक्षम हों। यह अभ्यास महाकुंभ 2025 में लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

प्रमुख विभाग और एजेंसियां
बैठक में पुलिस, अग्निशमन, यातायात, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, रेलवे, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर ब्रिगेडियर अजय गंगवार ने उदाहरण देकर बताया कि किसी भी आपदा की स्थिति में सभी विभागों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। उनके समन्वय के साथ रहना ही हमारी मेला आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं को जोर मिलेगा इसलिए हर विभाग के लोग एक दूसरे से समन्वय बनाए रखने की जरूरत है।

पांटून पुल पर किसी दुर्घटना के लिए लोक निर्माण विभाग के साथ पुलिस और चिकित्सा विभाग की मदद आवश्यक है। भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस और अग्निशमन विभाग का समन्वय जरूरी है। यह प्रयास आपदा प्रबंधन की तैयारियों को नए आयाम देने के साथ ही विभागों की आपसी कार्यक्षमता को भी बेहतर बनाएगा।

Also Read

गेमिंग जोन से लेकर मनोवैज्ञानिक सुविधाएं उपलब्ध, रहना-खाना मिलेगा मुफ्त

26 Dec 2024 02:37 PM

प्रयागराज महाकुंभ में हाईटेक खोया-पाया केंद्र : गेमिंग जोन से लेकर मनोवैज्ञानिक सुविधाएं उपलब्ध, रहना-खाना मिलेगा मुफ्त

इस बार, बिछड़े हुए लोगों को उनके परिवार से मिलाने के लिए मेला क्षेत्र में एक खास पहल की गई है। त्रिवेणी मार्ग चौराहे पर एक कंप्यूटरीकृत खोया-पाया केंद्र स्थापित किया गया है... और पढ़ें